Skip to main content

Posts

Featured Post

इंदौर मे सड़क पर खेल रहे बच्चों को पर्स मिला तो यातायात प्रबंधन पुलिस टीम को सौपा, पुलिस ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए चॉकलेट दिलवाई।

 यातायात प्रबंधन पुलिस की "क्यूआरटी टीम-3" रिंग रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही कर रही थी।  इसी दौरान दो बच्चे सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी के पास आए और कहा कि "सर हम खेल रहे थे तब यह पर्स सड़क पर गिरा हुआ मिला।" सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें चॉकलेट दिलवाई। जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें कुछ जरूरी दस्तावेज मिले जिनमें लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर चोइथराम मंडी से उस पर्स के मालिक को बुलाकर पर्स सौपा गया। व्यक्ति ने कहा की सर इसमें मेरे जरूरी दस्तावेज थे और मैं बहुत देर से परेशान हो रहा था।  कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
Recent posts

रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने किये थाना प्रभारी के तबादले दिलीप राजौरिया डीडी नगर,अशोक ननामा सरवन थाना प्रभारी बने

 

रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को समारोहपूर्वक विदाई दी गई

 रतलाम 28 फ़रवरी| जिला पुलिस बल में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया| इस समारोह में एसआईएम विनोद त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को बिदाई दी गई | समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार रहे|  जिला पुलिस बल से सोमवार को एसआईएम श्री त्रिपाठी के अलावा एएसआई रामकृष्ण जाटव ,हीरालाल गोधा ,दिलीपसिंह एवं चुन्नीलाल जाटव सेवानिवृत्त हुए | श्री तिवारी ने  सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया |  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्ति व्यवस्था का क्रम है,लेकिन कोई भी व्यक्ति कभी निवृत्त नहीं होता | एक के बाद दूसरी ज़िम्मेदारी का निर्वाह हर व्यक्ति को करना होता है| उन्होंने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि सभी सेवानिवृत्ति के बाद अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं परिवार का ध्यान रखे |  समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर...

कलेक्टर और एसपी का शहर भ्रमण, चांदनीचौक सहित अन्य क्षेत्र का निरीक्षण, आजाद चौक को लेकर दिए यह निर्देश

 रतलाम,11फरवरी(खबरबाबा.काम)/ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी शुक्रवार रात को अचानक अधिकारियों के साथ शहर के भ्रमण पर निकले। कलेक्टर और एसपी ने चांदनी चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा व्यस्ततम चांदनी चौक बाजार का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिगत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे, यातायात व्यवस्था पार्किंग और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि आजाद चौक में 15-20 दिनों के भीतर पे एंड यूज टॉयलेट बनेगा। सशुल्क पार्किंग भी बन जाएगी। इस संबंध में साथ चल रहे निगम आयुक्त को निर्देश दिए। एसडीएम राजेश शुक्ला,सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी ,नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, श्याम सोनी भी इस दौरान मौजूद रहे। कलेक्टर और एसपी ने नागरिकों से चर्चा भी की। रात्रि मे कलेक्टर और एसपी द्वारा सतत निरीक्षण जारी है । दोनों अधिकारियों का गणेश देवरी होते हुए धान मंडी और सैलाना बस स्टैंड की और निरीक्षण जारी है।

पप्पू सेक्सी उर्फ़ राकेश सकलेचा एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर

 जनसत्याग्रह (इ खबर टुडे)। शहर के कुख्यात सट्टा किंग पप्पू सेक्सी उर्फ़ राकेश सकलेचा को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। इसके साथ ही सैलाना के एक बदमाश को भी छःमाह के लिए जिलाबदर किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए अधिनियम की धारा 5 ‘क’ तथा ‘ख’ के अंतर्गत एक पप्पू सेक्सी को जिला बदर किया है। जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना माणक चोक अंतर्गत रामगढ निवासी राकेश उर्फ़ पप्पू सेक्सी पिता मन्नालाल सकलेचा को 1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया है। इसी प्रकार पुलिस थाना सैलाना अंतर्गत बावड़ी मोहल्ला निवासी बाला पिता नंदराम पारगी को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। उक्त अवधि में आरोपी गण रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ।

रतलाम जिले में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही

 22 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम शहर में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 21 जनवरी की रात्रि से लेकर 22 जनवरी तक लगातार शासकीय अमले द्वारा कार्यवाही की जाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। 21 जनवरी की रात्रि में पुलिस, नगर निगम तथा राजस्व के संयुक्त दल द्वारा जुआरियों, सटोरियों तथा गुण्डों द्वारा अवैध रुप से निर्मित 12 मकान ध्वस्त किए गए। इसके पश्चात् 22 जनवरी को प्रताप नगर में बगैर अनुमति बनाया गया 80 लाख रुपए मूल्य का मकान तोडा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एस.पी. श्री गौरव तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएसपी श्री हेमन्त चौहान, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी आदि उपस्थित रहे। इसके के पूर्व रात्रि में शहर के भाटो का वास, बरगुण्डों का वास, सिलावटों का वास, लोहार रोड, हरदेव लाला की पीपली क्षेत्रों मे कार्यवाही की गई थी। जिले  में गुण्डा तत्वों, माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।

रतलाम शहर में अवैध सट्टा व जुए के अड्डे चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कुल 12 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया :-

 1.अकबर घोसी निवासी बरगुंडो का वास (मकान) 2.दादू उर्फ सोहनलाल - भाटो का वास(दुकान) 3.राकेश खन्नीवाल -भाटो का वास ( दुकान व मकान ) 4.एज़ाज़ कुरेशी - कसाई मंडी (मकान) 5.फ़ज़ल कुरेशी - लोहार रोड ( मकान) 6.मुकेश खन्नीवाल - लोहार रोड (मकान) 7.मुकेश खन्नीवाल - लोहार रोड(दुकान) 8.प्रदीप सोनी - सिलावटो का वास (मकान) 9.हरदेव लाल पीपली पर 2 अवैध गुमठी  10.भाटो का वास एक अवैध गुमठी  कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी .