कालका से शिमला जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक और सौगात दी है. अब कालका से शिमला के बीच अद्भुत नजारों का आनंद लोग ट्रेन से ही ले सकेंगे. दरअसल, कालका से शिमला के बीच विस्टाडोम ट्रेन की शुरुआत की गई है उत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक रेलवे ने विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला के बीच आज से शीशे की छत वाली हिम दर्शन एक्सप्रेस शुरू की है. इस ट्रेन में सात विस्टाडोम कोच (शीशे की छत के डिब्बे) जोड़े गए हैं. वहीं शीशे की छत के कारण इस ट्रेन से बाहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है.