मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में 21 करोड़ के विकास कार्य जिसमे अमृत सागर का सौन्दर्यकरण भी
रतलाम शहर में मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में 21 करोड रुपए के विभिन्न कार्य किये जायेंगे इनकी शुरुआत की जा चुकी है। कृषि उपज मंडी महू रोड से फव्वारा चौक तक सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क को दोनों और 50-50 फीट बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अमृतसागर तालाब के विकास एवं सौंदर्यीकरण के तहत लाइटिंग, बाउंड्रीवाल, पिचिंग आदि कार्य भी आरंभ कर दिए गए है। मिनी स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले कार्यों का प्रजेंटेशन कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के समक्ष शुक्रवार को भोपाल से आए प्रोजेक्ट कंसलटेंट श्री दीपक त्रिपाठी ने दिया। बैठक में निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, श्री सोनी आदि उपस्थित थे