#विजय_दिवस_समारोह
रतलाम जिले में विजय दिवस का आयोजन हुआ इस अवसर पर मुख्य समारोह रतलाम पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के साथ पुलिस टुकड़ी द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई, राष्ट्रगान हुआ। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस अवसर पर 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों के परिजनों, युद्ध में शामिल सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान 1971 में बांग्लादेश निर्माण एवं भारतीय सेना की पाकिस्तानी सेना पर विजय की गौरव गाथा कहती हुई प्रदर्शनी भी लगाई गई। पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति के तराने प्रस्तुत किए गए