ग्राम मनुनिया में मनुनिया महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित मेले के लिए आलोट विधायक मनोज चावला द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट श्री चंद्रसिंह सोलंकी, पुलिस अधिकारी, तहसीलदार ताल, पटवारी, सचिव एवम् समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे निरीक्षण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, आदि चाक-चोबंद रखने के निर्देश विधायक ने दिए। आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। इस बात का विशेष ध्यान रखना को कहा गया। ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं।