रतलाम के बिरियाखेड़ी स्थित आरसेटी केंद्र पर हिंसा से पीड़ित महिलाओं के रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा किया गया। केंद्र पर लगभग 20 महिलाओं को स्कूल बस कंडक्टर कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन महिलाओं को प्रशिक्षण पश्चात स्कूल बसों में महिला अटेंडर के रूप में नियुक्ति दिलाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य प्रशिक्षण भी दिए जा कर रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य दिलवाया जाएगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुनीता यादव तथा आरसेटी केंद्र निदेशक सुश्री उषा फर्नांडीस भी उपस्थित थी कलेक्टर ने इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें, अपने आगामी कार्यों को निभाने के लिए जिम्मेदारी के साथ सकारात्मकता का भाव भी रखें। कलेक्टर ने इस अवसर पर महिलाओं से अपनी पढ़ाई भी जारी रखने को कहा