जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा तथा संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य ने सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी जनसुनवाई में गांधीनगर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकाशचन्द्र टटावत ने बताया कि प्रार्थी शासकीय प्राथमिक विद्यालय भेडली संकुल केन्द्र बा.उ.मा.वि. शिवगढ में पदस्थ था और अस्वस्थता के चलते मेरे द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली गई थी। सेवानिवृत्ति हुए 6 माह बीत गए हैं परन्तु विभाग द्वारा मेरे स्वत्वों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मेरी पत्नी पैरालिसिस बीमारी से ग्रस्त है और उसका बडौदा में उपचार चल रहा है जिससे उनकी पारिवारिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। अतः स्वत्वों का भुगतान करवाया जाए। प्रकरण निराकरण हेतु आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को भेजा गया है