रतलाम भू-अभिलेख शाखा से संबंधित वेब जीआईएस सेल की स्थापना कलेक्ट्रेट के सेकंड फ्लोर पर की गई है। जीआईएस सेल का औपचारिक रूप से शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आर.एस. बारस्कर, एनआईसी के श्री सोमानी भी उपस्थित थे वेब जीआईएस सेल में जिले की तहसील कार्यालयों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। तहसीलों को राजस्व कार्यो में पेश आने वाली तकनीकी दिक्कतों का समाधान वेब जीआईएस सेल द्वारा किया जाएगा।