#खुशियों_की_दास्तां ----नगरा के रामचंद्र को अपनी गाय व बछड़े के लिए मिली देसी वत्स पालन प्रोत्साहन योजना की राशि
रतलाम- पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा देसी नस्ल के गोवंश को संरक्षण देने के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहन योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई जाती है। तहसील रतलाम के ग्राम नगरा निवासी रामचंद्र पिता शांतिलाल को भी प्रोत्साहन राशि के रूप में 17 हजार रूपए प्राप्त हुए हैं। यह राशि रामचंद्र को उनकी गाय और उसके बछड़े को उचित आहार उपलब्धता के लिए दी गई है। जारी वित्तीय वर्ष में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में लगभग 44 पशुपालकों को देसी वत्स पालन प्रोत्साहन योजना राशि उपलब्ध कराई गई है