बैठक में बताया गया कि फन ए रतलाम कार्यक्रम आयोजन आगामी 16 फरवरी रविवार को होगा। रोटरी पार्क के सामने दो बत्ती क्षेत्र में आयोजित होने वाले फन-ए-रतलाम आयोजन में जुंबा डांस, मलखम्ब फन गेम्स, लाफ्टर थेरेपी, हेल्दी स्नैक्स, नासिक ढोल म्यूजिक शो, कराओके रॉक बैंड, डोनेट ए बुक, स्टाइलिश हेयर कटिंग, बीपी शुगर जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजन होंगे। 16 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक आयोजन होगा।