प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव ने सैलाना व ताल में 5 हजार किसानों को मिला 28 करोड से ज्यादा की कर्ज़ माफी का लाभ
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में जिले के सैलाना तथा ताल के 5 हजार 69 किसानों को 28 करोड़ 47 लाख 49 हजार रुपए की कर्ज़ माफी का लाभ प्रदान किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव ने 13 फरवरी को सैलाना तथा ताल के कार्यक्रमों में किसानों को कर्ज माफी की सौगात दी। प्रभारी मंत्री ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र तथा सम्मान पत्र भेंट किए। कार्यक्रमों को विधायक श्री हर्षविजय गहलोत तथा श्री मनोज चावला ने भी संबोधित किया इस दौरान कार्यक्रमों में सैलाना विधायक श्री हर्षविजय गहलोत, आलोट विधायक श्री मनोज चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़, श्री राजेश भरावा, श्री विनोद मिश्रा मामा, श्री अभिषेक शर्मा, श्री जगदीश पाटीदार, श्रीमती नम्रता राठौर, श्री फिरोज पठान, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी आदि उपस्थित थे