Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश पर जाने पर प्रतिबंध

उज्जैन 31 मार्च. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री  शशांक मिश्र ने एक आदेश जारी कर कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के मद्देनजर उज्जैन जिले के समस्त चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।साथ ही उन्होंने पूर्व में स्वीकृत किए गए अवकाश भी निरस्त कर दिए हैं ।

रतलाम 29 मार्च से जिले में किसी भी प्रकार का प्रवेश और बाहर जाना पूर्णत प्रतिबंधित

जिले में #लॉकडाउन व्यवस्था के तहत 29 मार्च से जिले में किसी भी प्रकार का प्रवेश और बाहर जाना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए अनुमति या पास हेतु कार्यालय या दूरभाष पर संपर्क ना करें एवं सभी व्यक्ति अपने स्थान पर बने रहे कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि जिले की सभी फैक्ट्रियों, मिलो इत्यादि में काम करने वाले मजदूरों, हॉस्टलों में रहने वाले विद्यार्थियों को भोजन तथा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का दायित्व संबंधित फैक्ट्री मालिक तथा हॉस्टल संचालक का होगा। उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित द्वारा अपनी शिकायत अपने क्षेत्र के थाने पर दूरभाष द्वारा करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

भोजन_व्यवस्था

रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन द्वारा मजदूर वर्ग के लिए भोजन व्यवस्था निशुल्क की गई है। इस दौरान  #सोशल_डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जा रहा है। चित्र जनपद पंचायत पिपलोदा के ग्राम मावता तथा रियावन के है

आज गये सभी उन यात्रियो ने प्रशासन का दिल से धन्यवाद दिया

रत लाम शहर की S.D.M श्री मति लक्षमी जी गामड़ व उनकी टीम के द्वरा आज सुबह महू रोड़ बस स्टैंड पर बाहर आए यात्रियों को बसों से अपने अपने स्थान पर पहुचाया गया जो लोग बसो मे बैठे उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कान थी सभी उन यात्रियो ने प्रशासन का दिल से धन्यवाद दिया यात्रियो के लिए पहले सैनिटाइजर,स्क्रीनिंग,भोजन- पानी की पूरी व्यवस्था की गई

1150 यात्रियों को किया रवाना --अब तक 22 बसों में 1150 यात्रियों को उनके घरों की ओर रवाना किया गया

रतलाम जिले में #लॉकडाउन के दौरान फंसे अन्यत्र स्थानों के व्यक्तियों को निरंतर उनके घरों की ओर रवाना किया जा रहा है। शनिवार सुबह 11:30 बजे तक 1150 के आसपास यात्री 22 बसों द्वारा अपने घरों की ओर रवाना हुए। इस निशुल्क सेवा के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा भिंड, ग्वालियर, झांसी, बांसवाड़ा, अजमेर, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, राजगढ़, आदि स्थानों के व्यक्तियों को उनके घरों की ओर पहुंचाया जा रहा है

व्यवस्था-अन्य राज्यों तथा जिलों में फंसे रतलाम जिले के निवासियों को लाने की व्यवस्था

#रतलाम #कोरोना_वायरस के दृष्टिगत लागू #लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों तथा जिलों में फंसे रतलाम जिले के निवासियों को लाने तथा उनसे समन्वय स्थापित कर उनके परिवहन करने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा व्यवस्था की गई है। इसके लिए संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य 9425072834, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी 9926062414 तथा उप निरीक्षक पुलिस कंट्रोल रूम श्री अनुराग यादव 8871028156 का दल गठित किया गया है। दल कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्य करेगा

#होम_डिलीवरी -किराना तथा सब्जी की होम डिलीवरी व्यवस्था से जुड़ने वाले इच्छुक व्यक्ति संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें

#रतलाम# कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया है कि #लॉकडाउन अवधि के दौरान आम नागरिकों को सब्जी तथा किराना की होम डिलीवरी व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से जुड़ने के इच्छुक सर्विस प्रोवाइडर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। सब्जी सर्विस प्रोवाइडर मंडी सचिव श्री बारसे से उनके मोबाइल नंबर 9893584110 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार किराना व खाद्य वस्तुओं के सर्विस प्रोवाइडर जिला खाद्य अधिकारी श्री विवेक सक्सेना 9165036639 तथा सहायक खाद्य अधिकारी श्री उमेश पांडे 94259 85447 से संपर्क कर सकते हैं

#रिपोर्ट- जिले की

#RATLAM कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि रतलाम से चार #कोरोना संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है

कार्रवाई निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर मास्क विक्रय किए जाने पर मेडिकल स्टोर सील किया गया

रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग के अमले द्वारा मेडिकल स्टोर्स की सतत जांच की जा रही है ताकि मास्क तथा सैनिटाइजर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही विक्रय हो रतलाम में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा नाज मेडिकल स्टोर की जांच की जाने पर 3 ply मास्क निर्धारित मूल्य 10  रुपए के स्थान पर 20 रुपए में बेची जाने पर कार्रवाई करते हुए आगामी आदेश तक मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया

कलेक्टर, एसपी बाजना पहुंचे 104 मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई

रतलाम26 मार्च  #कोरोना_वायरस संक्रमण से रोकथाम के दृष्टिगत जिले में किए जा रहे उपायों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी गुरुवार को बाजना पहुंचे। यहां बाहर से मजदूरी कर लौट के आए 104 मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से सर्दी, खांसी वाले व्यक्तियों को फॉलोअप में रखने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर द्वारा यहां कॉल सेंटर का भी सेटअप करवाया गया

आज 25-3 को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले संस्थान/ दुकान पर कार्यवाही

आज 25-3-20 को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले संस्थान/ दुकान व व्यक्तिओ के विरुद्ध की गई कार्यवाही की बाजना में *2 दुकानों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 ipc* के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया सम्पूर्ण जिले में कल की गई कठोर कार्यवाही के फल स्वरूप आज दिनांक को कम लोग घर से अनावश्यक बाहर आये व कुल *61 वाहन जप्त* किये गए है ।जिनके लाइसेंस निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है ।

सुविधा नमकीन विक्रेताओ को दुकान खोलने की अनुमति

26 एवं 27 मार्च को जिले के नमकीन व्यापारी जिनका स्टाक दुकान में रखा हुआ है। निर्धारित समय प्रातः 7:00 से 11:00 तक अपनी दुकान खोलकर नमकीन का विक्रय कर सकेंगे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि नया स्टाक बनाने के लिए व्यापारी भट्टी शुरू नहीं करें।  नमकीन विक्रय सुविधा मात्र 26 एवं 27 मार्च के लिए ही है

#सोशल_डिस्टेंसिंग कहीं भी लोग इकट्ठा नहीं हो सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी में दिए निर्देश

कोरोना वायरस से बचाव और संक्रमण को रोकने के लिए सभी कमिश्नर, कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थान पर लोग एकत्रित नहीं हो, सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करें। यह  निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के सभी कमिश्नर कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक  को दिए। भोपाल वीसी में प्रदेश के मुख्य सचिव तथा डीजीपी भी उपस्थित थे। इस दौरान रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीआईजी श्री गौरव राजपूत, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

डोर_टू_डोर किराना सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बैठक

#कोरोना_वायरस के दृष्टिगत जिले में लॉक डाउन के दौरान रतलाम शहर में डोर-टू-डोर किराना सामग्री उपलब्ध कराने का प्रबंधन किया जा रहा है ताकि सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित किया जा सके। किराना दुकानों पर भीड़ एकत्र नहीं हो, इसके लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा व्यवसायियों की एक बैठक ली गई जिसमें पुलिस अधीक्षक तथा जिला खाद्य अधिकारी श्री विवेक सक्सेना भी उपस्थित थे। बैठक में योजना को अंतिम रूप दिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा गया।

मिठाई दुकानों पर रखी सभी मिठाई नष्ट की जायेगी

रतलाम 25 मार्च कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया है कि जिले में मिठाई विक्रेताओं के यहां बची हुई शेष मिठाई सामग्री नष्ट की जाएगी। विक्रेता अपनी दुकान की बची हुई मिठाई बेच नहीं सकेंगे न स्वयं उपयोग करेंगे ना ही किसी को देंगे  अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 26 मार्च को शाम 4:00 से 6:00 बजे तक नगर निगम के कचरा वाहन दुकानों पर आकर मिठाई लेकर उसे डंपिंग ग्राउंड पर नष्ट करेंगे

सोशल_डिस्टेंस के लिए दुकानों के सामने मार्किंग की जा रही है

कोरोना_वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिले में दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस के लिए मार्किंग की जा रही है ताकि आमजन संक्रमण से बच सकें। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर किराना, सब्जी, दूध, फल इत्यादि दुकानों के सामने चूने से एक निश्चित दूरी  की मार्किंग की जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति इससे एक निश्चित दूरी पर रहेगा और संक्रमण से बचाव हो सकेगा

उज्जैन में कोरोना वायरस पॉजिटिव की मृत्यु

उज्जैन 25 मार्च ।उज्जैन जिले में एक मरीज की कोरोना वायरस की   जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । मरीज का इलाज एम वाय अस्पताल में चल रहा था । इलाज  के  दौरान  उक्त   पेशेंट  की  मृत्यु  हो  गई  है  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि राबिया बी पति कुतुबुद्दीन निवासी  जानसापूरा उज्जैन  को विगत 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था ।उन्हें केवल 1 दिन ही सर्दी खांसी की बीमारी होना बताया गया ।उसी दिन मरीज को माधव नगर अस्पताल शिफ्ट कर लिया गया तथा माधवनगर  अस्पताल में   नोडल  अधिकारी  डॉ  एच  पी  सोनानिया   द्वारा  मरीज का  ट्रीटमेंट किया  गया  , मरीज में   कोरोना  के लक्षण पाए जाने पर मरीज को   एम जी एम मेडिकल  कॉलेज  इंदौर  शिफ्ट कर दिया गया  था  । उक्त  मरीज  की  आज  मृत्यु  हो  गई  है ।उल्लेखनीय है कि राबिया बी की आयु 65 वर्ष थी  तथा वे न तो विदेश गई ...

#लॉकडाउन-25 मार्च से दुकानों को खोलने के समय में परिवर्तन..

रतलाम आमजन के लिए लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर श्रीमती  रुचिका चौहान के आदेश अनुसार 25 मार्च से आगामी आदेश तक फुटकर सब्जी दुकाने, डेरी, किराना, दूध तथा फल दुकाने खोलने की अनुमति प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक की है। दवाई की दुकानें पूरे दिन खुली रहेगी

सर्किल जेल रतलाम में कोराना वायरस से बचाव हेतु आयुष औषधि का वितरण किया

जिला सर्किल जेल रतलाम में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु होम्योपैथिक औषधि ( आर्सेनिक एल्बम30),तथा आयुर्वेदिक औषधि( संशमनी वटी,तथा सुदर्शन घन वटी) कैदियों तथा कारागृह स्टाफ को खिलाई गई ।डॉ.बलराज सिंह चौहान,डॉ.आशीष राठौर, तथा डॉ.इंतेखाब मंसूरी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एंव नियंत्रण के उपाय जेसे छींकने या खाँसते समय काेहनी पर खांसे एंव बीस सेकंड तक अच्छी तरह हाथाे का धाेये तथा एक दुसरे से एक मीटर कि दुरी बनाए रखे एंव उचित मात्रा मे पानी पिये आदि उपाय भी बताए गए कोरोना वायरस से बचाव की रोग प्रतिरोधक औषधि कैलाश यादव,मधु बेंडवाल, तथा गिरधारीलाल कुमावत द्वारा वितरित की गई,जिसमें 564 बंदीयाे एंव जेल कार्यालय स्टाफ 31 तथा स्टाफ परिवार 65 लगभग कुल 660 को दवाई दी गई।दवाई वितरण के दौरान सर्किल   जेल अधीक्षक राजाराम डांगी उपजेल अधीक्षक वी. पी.प्रसा द एवम् समस्त जेल कर्मचारियों का सहयोग रहा।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ कलेक्टर नीधि निवेदिता व एस डी एम वर्मा को हटायl

जैसे ही शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की शपथ ली वैसे ही एक्शन मोड में आ गए पूर्व में भारतीय जनता पार्टी जब विपक्ष में थी  सत्तासीन मध्य प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार को तबादला उद्योग के नाम से हमेशा विपक्ष कोसतै रहते थे ,परंतु जैसे ही मध्य प्रदेश में भाजपा काबिज हुई और शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की शपथ ली ,वैसे ही जो शंका थी अधिकारियों को वह शंका अब पूर्ण रूप से सत्य साबित हो रही है तबादला उद्योग भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अब तबादला उद्योग किया जा रहा है उसका नमूना राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता ,ओर s.d.m वर्मा को तुरंत हटाया गया वही रीवा नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव को भी हटा दिया गया है वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए निगम आयोग के सभी राजनीतिक मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं क्या भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार के नक्शे कदम पर चलेगी

S.D.M की शहर की जनता से अपील

शहर S.D.M श्री मति लक्ष्मी जी गामड़ की जनता से अपील की अपने अपने घरो मे रहे सुरक्षित रहे और प्रशासन का पूरा सहयोग करे

कोरोना_वायरस से बचाव के लिए कार्यालयों में सेनीटाईजर से हाथ धुलवाने की व्यवस्था की गई

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के सभी कार्यालयों में सेनीटाईजर हैण्डवाश की व्यवस्था के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी किए गए है। निर्देश के पालन में सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख द्वारा सेनीटाईजर तथा हैण्डवाश रखे गए है। आगन्तुकों की हाथ धुलाई की जा रही है ताकि वायरस से बचाव हो सके जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कलेक्टर द्वारा सेनीटाईजर हैण्डवाश रखवाया गया है। आगंतुकों के हाथ धुलवाने हेतु भृत्य की तैनाती की गई है। रतलाम स्थित कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में  सेनीटाईजर रखा गया है

निरीक्षण-कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। इस क्रम में जिला चिकित्सालय रतलाम में विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, वार्ड का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा शनिवार को किया गया। उनके साथ सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर भी थे इस दौरान कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से बचाव तथा दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में सीएमएचओ से जानकारी ली गई। आइसोलेशन वार्ड में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ से भी चर्चा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में मास्क  उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, सभी आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं। सीएमएचओ तथा उनके अधीनस्थ चिकित्स कों द्वारा भी आमजन में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सावधानियां प्रचारित प्रसारित की जाएं, लोगों को सतत जागरूक किया जाए

कोरोना_वायरस से बचाव के लिए नागरिक सार्वजनिक संपर्क से बचे-कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी नागरिक सार्वजनिक संपर्क से बचे ऐसे किसी भी आयोजन से दूरी बनाए रखें, जहा ज्यादा लोगों से संपर्क की संभावना है । यह अपील कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा नागरिकों से की गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा भी   भोपाल में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज तथा सिनेमा हॉल बंद रखने के आ देश जारी किए गए हैं

#गेर_स्थगित रंग पंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर का आयोजन स्थगित किया गया

रतलाम कोरोना वायरस के मद्देनज़र रतलाम शहर और ज़िले में रंग पंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएगी एडीएम श्रीमति जमुना भिड़े ने बताया है कि सभी ग़ैर आयोजकों से चर्चा उपरांत सभी की सहमति से लोकहित एवं जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमति रुचिका चौहान ने कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आयोजकों ने ग़ैर को निरस्त करने का फ़ैसला किया है। आम नागरिकों के स्वास्थ्य के हित में लि या गया यह निर्णय ऐतिहासिक एवं  सराहनीय है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा कमलनाथ को सौंपा

मप्र: कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल 10 मार्च को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी...कमलनाथ कल राज्यपाल से कर सकते हैं मंत्रिमंडल भंग करने की अनुशंसा....नये सिरे से मंत्रिमंडल गठन की कवायद तस्वीर में दिख रहे मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा

जड़वासाकला की महिलाओं ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सें भेंट कर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम जड़वासाकला की महिलाओं ने सोमवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान से भेंट की और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। ग्रामीण महिला-पुरुषों द्वारा कलेक्टर को देश की ख्यात नारियों के चित्रों के साथ कलेक्टर को उनका चित्र भी बड़े फ्रेम में भेंट किया। इस दौरान आई हुई महिलाओं पेमाबाई, वर्दीबाई, राजू भाई पाटीदार, कृष्ण पाटीदार, अनुसूया पाटीदार, सज्जनबाई पाटीदार, रेखाबाई तथा हरिनारायण पाटीदार इत्यादि ने बताया कि उनके गांव में जैविक खेती का अलख जगाया गया है। सभी किसानों द्वारा अपनी भूमि के एक चौथाई हिस्से में जैविक खेती करना शुरू कर दिया हैं। आगे चलकर जैविक खेती का रकबा धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा। कलेक्टर द्वारा भी महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई

जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा लोक व्यवस्था तथा लोक शांति बनाए रखने के लिए एक आरोपी जिला बदर किया

जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा लोक व्यवस्था तथा लोक शांति बनाए रखने के लिए एक आरोपी जिला बदर किया गया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा पांच के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र के राकेश खन्नीवाल को 6 माह  की अवधि के लिए जिला बदर किया है। जिला बदर अवधि में आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिला के राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

मिल-जुलकर सौहार्द के साथ मनेगा होली का त्यौहार -जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई

रतलाम में मिल-जुलकर आपसी सौहार्द के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस तथा प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की जाएगी। जिला शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम पर संपन्न हुई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, ट्रैफिक डीएसपी श्री विलास वाघमारे, एसडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड़, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, शहर काजी श्री अहमद अली, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री शैलेंद्र डागा, श्री गोविंद काकानी, श्री महेंद्र गादिया, श्री सलीम मेव, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे कलेक्टर ने निर्देश दिए कि होलिका दहन स्थल केबल अथवा विद्युत तारों के नीचे नहीं हो, विद्युत सुरक्षा विभाग इस बात का प्रमाण पत्र देगा कि होलिका दहन स्थल सुरक्षित स्थान पर हैं। पुलिस अधीक्षक ने गत वर्ष के होलिका दहन स्थलों की सूची के आधार पर उन स्थानों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए जहां गत वर्ष विवाद हुआ था। बैठक में बताया गया कि जबरन चंदा वसूली पर रोक रहेगी, वृक्ष कटाई पर नियंत्...

पॉलीक्लिनि ----कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग के पॉलीक्लिनिक का निरीक्षण किया

मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आनंद कॉलोनी में संचालित पशु पॉलीक्लिनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉक्टर ए.के. राणा भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने पालीक्लिनिक निरीक्षण के दौरान वर्षा ऋतु में पानी रिसाव की समस्या के हल हेतु भवन की छत पर वाटर प्रूफिंग करवाने के निर्देश दिए