#होम_डिलीवरी -किराना तथा सब्जी की होम डिलीवरी व्यवस्था से जुड़ने वाले इच्छुक व्यक्ति संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें
#रतलाम# कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया है कि #लॉकडाउन अवधि के दौरान आम नागरिकों को सब्जी तथा किराना की होम डिलीवरी व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से जुड़ने के इच्छुक सर्विस प्रोवाइडर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
सब्जी सर्विस प्रोवाइडर मंडी सचिव श्री बारसे से उनके मोबाइल नंबर 9893584110 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार किराना व खाद्य वस्तुओं के सर्विस प्रोवाइडर जिला खाद्य अधिकारी श्री विवेक सक्सेना 9165036639 तथा सहायक खाद्य अधिकारी श्री उमेश पांडे 94259 85447 से संपर्क कर सकते हैं