निरीक्षण-कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। इस क्रम में जिला चिकित्सालय रतलाम में विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, वार्ड का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा शनिवार को किया गया। उनके साथ सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर भी थे इस दौरान कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से बचाव तथा दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में सीएमएचओ से जानकारी ली गई। आइसोलेशन वार्ड में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ से भी चर्चा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, सभी आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं। सीएमएचओ तथा उनके अधीनस्थ चिकित्सकों द्वारा भी आमजन में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सावधानियां प्रचारित प्रसारित की जाएं, लोगों को सतत जागरूक किया जाए