जिला सर्किल जेल रतलाम में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु होम्योपैथिक औषधि ( आर्सेनिक एल्बम30),तथा आयुर्वेदिक औषधि( संशमनी वटी,तथा सुदर्शन घन वटी) कैदियों तथा कारागृह स्टाफ को खिलाई गई ।डॉ.बलराज सिंह चौहान,डॉ.आशीष राठौर, तथा डॉ.इंतेखाब मंसूरी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एंव नियंत्रण के उपाय जेसे छींकने या खाँसते समय काेहनी पर खांसे एंव बीस सेकंड तक अच्छी तरह हाथाे का धाेये तथा एक दुसरे से एक मीटर कि दुरी बनाए रखे एंव उचित मात्रा मे पानी पिये आदि उपाय भी बताए गए कोरोना वायरस से बचाव की रोग प्रतिरोधक औषधि कैलाश यादव,मधु बेंडवाल, तथा गिरधारीलाल कुमावत द्वारा वितरित की गई,जिसमें 564 बंदीयाे एंव जेल कार्यालय स्टाफ 31 तथा स्टाफ परिवार 65 लगभग कुल 660 को दवाई दी गई।दवाई वितरण के दौरान सर्किल जेल अधीक्षक राजाराम डांगी उपजेल अधीक्षक वी. पी.प्रसाद एवम् समस्त जेल कर्मचारियों का सहयोग रहा।