Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

उज्जैन क्वॉरेंटाइन चेकिंग पार्टियो एवं कंटेनमेंट एरिया स्क्वाड की कार्यवाही लगातार जारी

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन  श्री सचिन अतुलकर के कुशल मार्गदर्शन में चलाई जाने वाली क्वॉरेंटाइन मोबाइल पार्टिया एवं कंटेनमेंट एरिया सस्क्वाड  द्वारा प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।क्वॉरेंटाइन पार्टियों द्वारा आज दिनांक 30.4. 2020 को संपूर्ण उज्जैन शहर में लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग करके सभी होम क्वॉरेंटाइन तथा  क्वॉरेंटाइन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन रखे व्यक्तियों को बार बार चेक किया तथा उन्हें सख्त हिदायत दी कि वह किसी भी स्थिति में घर ना निकले जिस कारण आज दिनभर की कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति के द्वारा क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन नहीं किया गया ।आज दिनांक 30.04.20 को कुल 744 क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को चेक किया सभी उपस्थित मिले क्वॉरेंटाइन सेंटर पीटीएस में 75 व्यक्ति उपस्थित मिले एवं कंटेनमेंट एरिया स्क्वाड द्वारा शहर के कंटेनमेंट एरिया बेगम बाग ,केडी गेट ,भार्गव चौक,  गीता कॉलोनी ,नयापुरा ,साईं बाग, शिकारी गली सहित सभी कंटेनमेंट एरिया में मोटरसाइकिलओं से सतर्कता पूर्वक लगातार पेट्रोलिंग करते हुए कंटेनमेंट एरिया में क्वॉरेंटा...

शहर SDM श्री मति लक्ष्मी गामड़ ने किया रहमत नगर कण्टेन्मेंट एरिया 6 का निरीक्षण

रतलाम शहर में कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए हर बड़े से बड़ा अधिकारी व छोटे से छोटा अधिकारी यह जंग जीतने में अपनी पूरी ताकत लगा रहा है जिसके चलते नतीजा भी सामने आया कि जहां कोरोना के14 पेशेंट थे वही 11 पेशेंट कोरोना के खिलाफ पूरी जग जीत कर अपने घर चले गये है फिर भी प्रशासन की पूरी नजर शहर पर मुस्तैदी से है जिसके चलते शहर एसडीएम द्वारा शहर के  एरियो का निरीक्षण रोजाना किया जाता है आज रहमत नगर कण्टेन्मेंट एरिया 6 क्षेत्र का निरीक्षण एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने किया उनके साथ मौजूद उनकी टीम साथ थी

#competition कहनी लेखन प्रतियोगिता

#RATLAM / #lockdowan में हुए सकारात्मक अनुभव को अपनी कविताओं के माध्यम से हमे बातये और जीते इनाम.

म प्र विधानसभा अध्यक्ष व विधायक श्री जगदीश देवड़ा के अथक प्रयास से क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात*_ *29 करोड़ की तीन सड़के स्वीकृत

* म प्र विधानसभा अध्यक्ष  व भाजपा के कद्दावर नेता श्री जगदीश देवड़ा के अथक प्रयास से मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र को 29 करोड़ की सड़कों की सौगात मिली है। श्री देवड़ा लंबे समय से प्रयास कर रहे थे परंतु सरकार बदलने से विकास कार्य ठंडे बस्ते में आ गया था । फिर पुनः म प्र में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने। लेकिन कोरोना के चलते विकास कार्यो में देरी हो गई है। फिर भी विकास कार्य  प्रारंभ किया है । यह सड़क क्षेत्र में लगभग 17 से भी अधिक गावो  से होकर टू लाइन सड़क  निकलेगी। क्षेत्र की जनता लगातार मांग कर रहे थे। जिसकी विधायक श्री देवड़ा ने  चिंता कर सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को समस्या बताकर  29 करोड़ की सड़कें की स्वीकृति प्रदान कराई है। ढाबला चौपाटी से 41 किलोमीटर झारड़ा होकर मल्हारगढ तक 26 करोड़  30 लाख ओर हरिपुरा से सांबाखेड़ा तक 1 करोड़ 30 लाख , लदुसा से बागया तक 1 करोड़ 30 लाख  की सड़के स्वीकृति की गई है। इस बढ़ी सोगात से क्षेत्र के करीब 20 गांव जुड़ेंगे। ओर किसानों को अपनी उपज मंडी ले जाने में बहुत आसनी हो जायेगी। इससे क्षेत्र की जनता ने मुख्य...

#रतलाम से खुशियों भरी खबर कोरोना से जंग जीतकर 9 मरीज अपने घर लौटे

#RATLAM मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल में भर्ती 9 मरीज स्वस्थ होकर बुधवार को अपने घर लौट गए।  मरीजों ने अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया।  इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा डॉ क्टर नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।  स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकले मरीजों का कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा डॉक्टर्स द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया और शुभकामनाएं दी

रतलाम: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 14

खबरगुरु (रतलाम) 29 अप्रैल 2020। कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार दोपहर को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई  है। #जनसम्पर्क पीआरओ शकील खान के अनुसार अभी भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार एक 75 वर्षीय महिला , रहवासी जावरा फाटक का Covid19 सैंपल Positive आया है । #महिला पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं तथा उनका स्वस्थ स्थिर है । प्रोटोकॉल अनुसार उक्त क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है । महिला की और परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है ।

नगरीय क्षेत्रों में स्टेशनरी एंड फुटवियर की दुकान खुलेगी परंतु सिर्फ रहेगी होम डिलीवरी की सुविधा

जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा रतलाम नगर निगम सहित जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि नगरीय क्षेत्रों में समस्त स्टेशनरी तथा फुटवेयर की दुकान प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी किंतु सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी। यह आदेश कंटेंटमेंट क्षेत्र में लागू नहीं होगा। इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स सुधारने वाले तथा प्लंबर अपने टू व्हीलर से होम सर्विस कर सकेंगे

शहर SDM कोरोना योद्धा होने के नाते बखूबी निभा रही है अपनी जिम्मेदारी

रतलाम शहर की  एसडीएम श्री मति लक्ष्मी गामड़ कोरोना योद्धा के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं शहर की एसडीएम होने के नाते  वह अपनी ड्यूटी पर लगभग 16 से 17 घंटे तैनात रहती है जिसमें वह कन्टेनमेंट एरिया व क्वारण्टाइन किए गए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण व वहा पर किये गए क्वारण्टाइन किये गए लोगो की जानकारी लेती है रात से समय वह शहर मे आने वाले सभी चेकपोस्ट का निरीक्षण बारी बारी से करते हुए रात 10 बजे सालाखेड़ी चौकी पहुच जाती है वहा पर लगभग 2 घण्टे आने जाने वालो वाह नो की चेकिंग व पूछताछ करती है

शहर की SDM श्री मति लक्ष्मी गामड़,यातयात की सूबेदार श्री मति मोनिका चौहान अपनी टीम के साथ कण्टेन्मेंट क्षेत्र हक़ीमवाड़ा में अपडेट लेते हुए

रतलाम शहर मे कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए शहर की SDM श्री मति लक्ष्मी गामड़,यातयात की सूबेदार श्री मति मोनिका चौहान अपनी टीम के साथ कण्टेन्मेंट क्षेत्र हक़ीमवाड़ा में अपडेट लेते हुए शहर के लोग आज भी इस बीमारी को बहुत छोटा समझ रहे है जिला प्रशासन द्वरा कई बार समझाया जा रहा है कि घरो मे रहो सुरक्षित रहो बादजूद लोग मानने को तैयार नही जब आज जिला प्रशासन द्वारा 2 थाना क्षेत्र मे कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई कि 2 व्हीलर 4 व्हीलर पूरीतरह प्रतिबंधित है पर हर व्यक्ति वाहनों पर घूमता नजर आ रहा था कुछ ही लोग थे जो पैदल खरीदी कर रहे थे अभी किराणा दुकानों पर शोसल डिस्टेंसिंग का कोई पालन करते नजर नही आया ये ही हाल फल,सब्जी वालो का भी देखने को मिला

चार दिन में मुंबई से चलकर रतलाम आये हर्ष पालड़िया को सालाखेडी से वापस भेजा,अब करेंगे होम क्वारन्टीन

रतलाम,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कभी पैदल और कभी किसी वाहन में लिफ्ट लेकर चार दिन में मुंबई से रतलाम पंहुचे युवक को मंगलवार शाम को पुलिस ने सालाखेडी से बैरंग वापस लौटा दिया। उसे रतलाम जिले की सीमा से बाहर ले जाकर छोड दिया गया। अब उसे वापस रतलाम बुलाया जा रहा है। उसे चौदह दिनों तक होम क्वारन्टीन किया जाएगा। रतलाम निवासी तेइस वर्षीय हर्ष पालडिया मुंबई में काम करता है। पहले लाकडाउन का पूरा वक्त तो उसने मुंबई में गुजार लिया था ,लेकिन दूसरे लॉकडाउन के दौरान आसपास के सारे लोग अपने अपने घरों को लौट गए। जब आसपास के लोग मुंबई से चले गए,तो हर्ष के पास भी रतलाम लौटने के सिवाय और कोई चारा ना रहा। मजबूरी में हर्ष भी 17 सितंबर को मुंबई से रतलाम के लिए निकल पडा। वह कभी पैदल और कभी रास्ते में मिली किसी गाडी की मदद से चार दिनों में रतलाम पंहुचा। 17 अप्रैल को मुंबई से निकला हर्ष 21 अप्रैल की शाम रतलाम पंहुचा। लेकिन रतलाम में प्रवेश से पहले ही उसे सालाखेडी चौकी पर रोक लिया गया। सालाखेडी चौकी पर उसे भोजन तो करवाया गया,लेकिन रतलाम में प्रवेश करने से रोक दिया गया। उसे शाम को ही रतलाम जिले की सीमा से बाहर भेज दि...

23 अप्रैल को थाना माणक चौक व थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के रहवासी ही घर से बाहर निकल कर खरीदारी कर सकेंगे

सूचना 23 अप्रैल को थाना माणक चौक व थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के रहवासी ही घर से बाहर निकल कर खरीदारी कर सकेंगे। होम डिलीवरी की सेवाएं यथावत चालू रहेंगी।  # अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। घर से बाहर निकलते समय मास्क का  प्रयोग करना अनिवार्य होगा अन्यथा आपके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। खरीदारी करते समय आप सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। किसी भी हाल में दो पहिया या चार पहिया वाहन का खरीदारी के लिए प्रयोग नहीं करें। अति आवश्यक होने पर मेडिकल इमरजेंसी की कंडीशन में ही वाहन का उपयोग अनुमत रहेगा। अतः जनता से अपील की जाती है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

उज्जैन के योद्धा की कोरोना से मौत कोरोना से जंग में उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी शहीद

उज्जैन। नीलगंगा थाना के प्रभारी रहे यशवंत पाल का आज सुबह 5:45 पर निधन हो गया है। पिछले 15 दिन से कोरोना वायरस ने इनके ऊपर अटैक कर दिया था, जिसके चलते इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल में इनका उपचार चल रहा था। कल इनको वेंटिलेटर पर रख दिया था, लेकिन आज सुबह 5:45 पर इस योद्धा ने आखरी सांस ली। ऐसे योद्धा को हम सेल्यूट करते है, जो जनता की सुरक्षा और देेेश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।

#इंदौर राजकीय_सम्मान के साथ हुआ शहीद टीआई देवेन्द्र कुमार का अंतिम संस्कार

देर रात 1:30 बजे कोरोना संक्रमित थाना प्रभारी जुनी इंदौर टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी ने अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से अरविंदो अस्पताल में उपचाररत थे

रतलाम कलेक्टर ने बड़ावदा #चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड संधारण रजिस्टर का अवलोकन किया

#रतलाम #कोरोना_वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिले के बड़ावदा चेक पोस्ट पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा निरीक्षण किया जाकर रिकॉर्ड संधारण रजिस्टर का अवलोकन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे

रतलाम शहर में जिन्होने लॉक डाउन तोड़ा--उनको पुलिस के डंडो ने नही छोड़ा

रतलाम शहर मे पहले तो आम लोगो के साथ नरमी बरती जा रही थी पर जब से कोरोना का ग्राफ रतलाम जिले में बड़ा है उस दिन से जिले का पुलिस प्रशासन सख्त और सतर्क हो गया है शहर के हर प्रवेश मार्ग पर सख्ती से चेकिंग व पूछताज की जा रही है बिना काम के शहर मे घूम रहे लोगो पर डंडो की मार से समझाईस हो रही है पर 2 दो दिनो से सड़को पर घूमने वालो की संख्या भी बहुत कम हो गई है यह सख्ती आगे भी चलती रहना चाहिए जिससे को लोगो मे डर रहे और वो अपने घरो में ही रहे  👏 प्रशासन की शहर की जनता से एक ही अपील है कि अपने अपने घरो मे रहे और सुरक्षित रहे👏

रतलाम जिले का आज दिनांक 17.04.2020 का हेल्थ बुलेटिन

शासन द्वारा निःशुल्क वितरण किए गए चावल को खरीदने पर त्रिपोलिया गेट के पास व्यापारी के विरुद्ध कार्यवाही

रतलाम में गुरूवार को त्रिपोलिया गेट स्थित महावीर किराना के व्यापारी पारस जैन को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को निःशुल्क वितरण किए गए चावल को खरीदते हुए पकड़ा गया एवं उससे 214 किलोग्राम उपभोक्ताओं से खरीदी गई सामग्री जप्त की गई। उसके विरुद्ध नियमानुसार प्रकरण तैयार कर वैधानिक कार्रवाई की गई। जिला खाद्य अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि   कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को शि कायत प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश पांडे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रश्मि खांबेटे ने कार्यवाही पुलिस के सहयोग से की

रतलाम जिला कलेक्टर ने किया मलवासा बैरियर का निरीक्षण

#रतलाम / गुरुवार रात्रि को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के मलवासा बैरियर पर निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे

कोरोना वायरस की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर पुलिस थाना माणकचौक में अपराध पंजीबद्ध किया गया मामला

फरियादी हर्ष पंड्या के द्वारा थाना माणक चौक पर अपने  पिता अशोक पंड्या को कोरोना वायरस पॉजिटिव की भ्रामक खबर व्हाट्सएप वह सोशल मीडिया पर फैलाई  शिकायत की जांच में शहर एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने भ्रामक खबर फैलाने वाले आरोपी पर पुलिस थाना माणकचौक में अप 130/20 धारा 188 भादवी.का अपराध पंजीबद्ध किया है

रतलाम जिला प्रशासन ने जारी किया कोरोना हेल्थ बुलेटिन 15 अप्रैल, 108 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना शेष

रतलाम न्यायालय व सर्किल जेल की अनूठी पहल, गेट पर लगाई सैनिटाइजिंग मशीन

रतलाम(म.प्र)कोरोना वायरस से बचाव एवं वायरस से लड़ने के लिए ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश  द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु आमजन से अपील की गई है। वर्तमान में न्यायालय में विशेष अनुमति प्राप्त व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। प्रशासन के सोशल डिसटेंसिंग हेतु जारी निर्देशों के परिपालन के लिए यह व्यवस्था प्रयोग में है। कोरोना वायरस एक लाइलाज बीमारी है, जिससे बचाव ही इसके रोकथाम का सर्वोत्तम उपाय है। इन्हीं बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए, माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए जेल प्रशासन के साथ सहयोग से न्यायालय परिसर के  मुख्य गेट पर स्थानीय स्तर पर निर्मित सेनेटाइजिंग मशीन की स्थापना कराई गई है, इस मशीन के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों के पूरे शरीर का सैनिटाइजेशन होना संभव होगा। आशा है कि इस प्रयास से कोरोना वायरस के रोकथाम को एक नई दिशा मिलेगी

इंदौर से लाए गए मृतक के पुत्र को भी निकला कोरोना पॉजिटिव*

रतलाम(म.प्र)जिला जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रतलाम के कन्टेनमेंट एरिया 1 लोहार रोड़ क्षेत्र में 4 अप्रैल को इंदौर में मृत होने पर रतलाम लाकर दफनाए गए कोरोना पॉजिटिव मृतक मोहम्मद कादरी के पुत्र,जिसका सैंपल रतलाम RRT द्वारा लिया गया कि Covid19 टेस्ट की रिपोर्ट Positive आज प्राप्त हुई है।  वह पुत्र, वर्तमान में आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में है तथा स्थिर है । इसे मिलाकर रतलाम में कोरोना के दो मरीज मिले है। इससे पूर्व मोचीपुरा क्षेत्र में 10-11 अप्रैल को एक जूता व्यापारी की Covid19 टेस्ट की रिपोर्ट Positive मिली थी। जिला प्रशासन द्वारा दोनों ही मरीजों के रहवासी क्षेत्रों को सील किया गया है। इनके संपर्क में आए लोगो को भी मेडिकल कालेज में भर्ती कर निगरानी में रखा गया है।

कलेक्टर पहुंची मेडिकल कॉलेज #मेडिकल_कॉलेज मे #कोरोना सैंपल जांच के लिए शीघ्र स्थापित होगी लेब

#रतलाम 13 अप्रैल 2020/  कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सोमवार शाम शासकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे। मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच के लिए लैब स्थापित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। आगामी 18 अप्रैल को साइंटिस्ट तथा लैब टेक्नीशियन आदि के इंटरव्यू लिए जाएंगे। आवश्यक मशीनरी के आर्डर भी कर दिए गए हैं। #कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर्स के साथ बैठक मे लैब स्थापना के संबंध में समस्त आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता पर चर्चा की। इस संबंध में कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। #सैंपल टेस्ट के लिए भोपाल से प्रमुख मशीन पीसीआर प्राप्त होते ही टेस्टिंग कार्य आरंभ होने की स्थिति में आ जाएगा। इसकी तैयारी कॉलेज में कर ली गई है। मशीनों के साथ अन्य सामग्री के आर्डर भी कर दिए गए हैं। इसके अलावा 20 बेड आईसीयू एवं 200 बेड हाई डिफिशिएंसी यूनिट बनाने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है।

#कोरोना से बचाव के लिए जिले में हो रही #सोशल_डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजर का वितरण

रतलाम जिले में #कोरोनावायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग। जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायतों में छिड़काव हेतु सैनिटाइजर वितरण। ग्राम पंचायत पिपलिया जोधा में साबुन एवं सेनैटाइजर देते हुऐ।

रतलाम सराफा एसोसिएशन कोरोना महामारी के कोरोना फंड को कलेक्टर को दिया

रतलाम सराफा एसोसिएशन कोरोना महामारी के कोरोना फंड का गठन किया गया सभी व्यापारियों , दलाल बंधुओं एवं कारीगरों द्वारा इस कार्य में अपना सहयोग दान दिया । सर्राफा एसोसिएशन द्वारा इस फंड के माध्यम से रतलाम की आम जनता को एवं कोरोना के विरुद्ध जो लोग जंग लड़ रहे हैं उनकी मदद के लिए इस फंड का सदुपयोग किया जाए, साथ ही यह पैसा रतलाम के ही उपयोग में आए। इस फंड के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए की राशि कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की प्रेरणा से एवं ₹100000 की राशि एसपी गौरव तिवारी की प्रेरणा से यानी 2.5 लाख रुपये की राशि सरकारी अस्पताल में एवं शहर की आम जनता एवं पुलिस प्रशासन को कीट एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों के लिए प्रदान की गई सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने रतलाम सराफा की इस पहल की सराहना की इस मौके पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट, सचिव रामबाबू शर्मा , कांतिलाल छाजेड़ , संजय छाजेड़ , विशाल डांगी , विनोद मूणत , कीर्ति बड़जात्या , ज्ञानचंद सराफ , शरद पावेचा , रवि मोठीया , रवि कटारिया , अनिल पुरोहित , राकेश सकलेचा , राजेश शर्मा , राजेंद्र शर्मा , भगवान दासजी पोरवाल अन्य मौजूद रहे

रविवार को रतलाम से कुल 37 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जाँच के लिए इन्दौर भेजे गए।

 रविवार को रतलाम से कुल 37 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जंाच के लिए इन्दौर भेजे गए। इन्हे मिलाकर अब तक कुल 163 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके है। इनमें से अब तक केवल 42 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है। रविवार को किसी सैम्पल की रिपोर्ट नहीं मिली है #जिला प्रशासन द्वारा रविवार शाम को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक#रतलाम में अब तक कुल 249 व्यक्तियों को क्वारन्टाइन सेन्टर में भर्ती किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 163 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए इन्दौर भेजे गए है। फिलहाल 121 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है अपने अपने घरो मे रहे-सुरक्षित रहे

रतलाम जिला दंडाधिकारी द्वारा रतलाम शहर में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

#रतलाम11अप्रैल 2020/ जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा संक्रमण की संभावना को देखते हुए कोरोना संक्रमित व्यक्ति वेलकम शू दुकान निवास स्थान मोचीपुरा रतलाम को एपि सेंटर घोषित किया गया है। एपि सेंटर को ध्यान में रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है जिसकी सीमा निम्नानुसार रहेगी – पश्चिम भाग - स्टाईल फूट वेयर से दक्षिण की ओर चलते हुए सकलेचा कचोरी वाले से झालाबाई के घर तक, झालाबाई के घर से पस्चिम की ओर लेते हुए पप्पु जोशी के घर तक, यहां से दक्षिण की ओर चलते हुए हरमाला रोड (रत्नेश्वर चौराहे तक) टंच ब्यूटी पार्लर तक। दक्षिण भाग - टंच ब्यूटी पार्लर से पूर्व की ओर चलते हुए हाकिमवाडा चौराहे तक, यहां से पूर्व की ओर चलते हुए शेरानीपुरा जमातखाने तक, यहां से उत्तर की ओर शेरानीपुरा खातीपुरा को सम्मिलित करते हुए कालिका माता मंदिर के पीछे तक। उत्तरी भाग- कालिका माता मंदिर के पीछे से पश्चिम की ओर चलते हुए गुलाब चक्कर को लेते हुए मच्छी दरवाजे की पुलिया तक, मच्छी दरवाजे की पुलिया से नगर निगम तिराहे से महलवाडा होते हुए स्टाइल फूट वेयर तक

एसडीएम श्रीमती गामड द्वारा निष्ठापूर्वक किया जा रहा अपने कर्तव्य का निर्वहन

रतलाम । एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं चौकी प्रभारी अपनी टीम सालाखेड़ी के नेतृत्व में शहर आने वालेे मार्ग सालाखेड़ी पर अपने कर्तव्य निर्वाहन करते हुए प्रत्येक नागरिक की स्क्रीनिंग की जा रही तथा आने-जाने वालों पर पूरी तरह से चेक किया जा रहा है। एसडीएम श्रीमती गामड़ एवं चौकी प्रभारी द्वारा नगर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। श्रीमती गामड़ ने बताया कि नगर की जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है और जिसे हम मुस्तैदी से निभा रहे है । लेकिन हमारे साथ-साथ नगर की जनता का भी यह कर्तव्य है कि इस मुश्किल के दौर में वे शासन का सह योग करते हुए शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों का पालन करें तथा अपने-अपने घरों में रहे । ताकी वे अपने और अपने परिवार को कोरोना वायरस जैसे गंभीर संक्रमण से बचा सकें। यह मुश्किल का दौर जल्द ही खत्म हो जाएगा अगर सभी एकजुट होकर अपने-अपने घरों में रहते हुए प्रशासन को सहयोग करे । श्रीमती गामड़ का अपने करते हो कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रूप से मुस्तैदी से डटे रहना लेडी सिंघम के रूप को चरितार्थ करता है

रतलाम में #Covid_19 Positive रिपोर्ट आने पर रतलाम_जिले में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू घोषित किया गया

#रतलाम /कल देर रात प्राप्त रिपोर्ट अनुसार मोचिपुरा क्षेत्र के 52 वर्ष के पुरुष, जिनका सैम्पल 6 अप्रैल को लिया गया, वह तत्समय से ही  मेडिकल कॉलेज में स्थित आइसोलेशन में रखा गह है,  #Covid19 Positive पाए गए हैं रिपोर्ट प्राप्त होने पर देर रात ही ऐतिहात के तौर पर उनके सभी परिजनों को भी मेडिकल कॉलेज में इसोलटे किया गया है तथा गाइडलाइन अनुसार मोचिपुरा व संलग्न क्षेत्र को #Containment_Area घोषित किया गया है वर्तमान में मरीज का स्वास्थ्य स्थिर है, तथा डॉक्टरों की निगरानी में हैं जिले में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू घोषित किया गया है। जिला प्रशासन आपके साथ है, आपकी आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी।

रतलाम जिला सर्किल जेल पर बनाया Covid-19 SANITIZATION CENTER

रतलाम जिला सर्किल जेल  अधीक्षक आरआर दांगी व उप जेल अधीक्षक वीबी प्रसाद ने बताया कि जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश आने पर रतलाम जेल पर Covid-19 SANITIZATION CENTER बनाया गया जिससे कि जेल में  ड्यूटी पर जाने वाले सभी आरक्षक स्टाफ के सदस्यों व आने वाले बंदियों को भी जेल के अन्दर ले जाने के पहले सैनिटाइज कराया जायेगा उसी के बाद जेल के अंदर प्रवेश होगा

नगर निगम एवं नगरीय निकायों में 15 अप्रैल की प्रातः 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन

#रतलाम / जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 को प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए रतलाम जिले के नगर निगम एवं समस्त नगरी निकायों में 11 अप्रैल की प्रातः 6:00 बजे से आगामी 15 अप्रैल की प्रातः 6:00 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। उपरोक्त अवधि के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों के तहत 11 अप्रैल की प्रातः 6:00 से आगामी 15 अप्रैल की प्रातः 6:00 बजे तक संपूर्ण जिले में लॉक डाउन रहेगा। इस अवधि में सभी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। अपने घरों में ही रहेंगे जिले की सभी सीमाएं सील की गई है। किसी भी माध्यम सड़क अथवा रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का आगमन प्रतिबंधित किया गया है। जिले में निवासरत नागरिकों का जिले की सीमा से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित है। जिले के समस्त शासकीय अर्ध शासकीय कार्यालय बंद किए जाते हैं। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग इससे मुक्त रहेंगे मेडिकल की चिन्हित दुकान  समस्त हॉस्पिटल सब्जी एवं किराना की होम डिलीवरी सभी पेट्रोल पंप एवं सभी बैंक के एटीएम से कैश प्रतिपूर्ति की सेवा के अलावा शेष समस्त व्यवसायिक प्...

#रिपोर्ट #राहत की खबर

#रतलाम जिले से विगत 5 अप्रैल को भेजे गए तीन और संदिग्ध मरीजों की #covid19 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है

सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के लिए खरीदी गई दवाइयों के संबंध में जानकारी प्रतिदिन मेडिकल स्टोर्स द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी

#रतलाम 9 अप्रैल 2020 / अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रायः सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार में मरीजों द्वारा सीधे मेडिकल स्टोर से दवाइयां क्रय की जाती है। अतः अब से सभी मेडिकल स्टोर मरीज का नाम, पता, मोबाइल नंबर, बीमारी, खरीदी गई दवाइयों की जानकारी, प्रतिदिन शाम 5:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में औषधि निरीक्षक को उपलब्ध कराएंगे। इसी प्रकार से विगत एक सप्ताह में विक्रय की गई दवाइयों की जानकारी भी सभी मेडिकल स्टोर्स उपलब्ध कराएंगे

रतलाम जिला दंडाधिकारी द्वारा #रतलाम_शहर में #कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

#रतलाम / जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा संक्रमण की संभावना को देखते हुए कोरोना संक्रमित मृतक मोहम्मद कादरी के निवास स्थान 185 लोहार रोड रतलाम को एपि सेंटर घोषित किया गया है। एपिसेंटर को ध्यान में रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसकी सीमाएं  निर्धारित की गई है। सीमा निर्धारण के तहत उत्तर दिशा में आबकारी रोड पर ब्रह्मणवास की गली के उत्तरी मुहाने पर रमेश जी के मकान से पश्चिम की ओर आबकारी चौराहा पार करते हुए कुरेशी मंडी के गेट तक, पश्चिम दिशा में हॉट रोड़ पर कुरेशी मंडी के गेट से दक्षिण की ओर चलते हुए मांडली चौराहे पर ईदू पान भंडार तक, दक्षिण दिशा में ईदू पान भंडार से पूर्व दिशा में चलते हुए हरदेव लाला पीपली चौराहा पार करते हुए ब्राह्मणों का वास की बैंक लेन के दक्षिणी मुहाने पर दीपक यातायात एजेंसी तक तथा पूर्व दिशा में ब्राह्मणों का वास की बैंक लेन के दक्षिण मुहाने पर दीपक यातायात एजेंसी से उत्तर दिशा तरफ चलते हुए ब्राह्मणों का वास की गली के बैंक लेन के उत्तरी मुहाने पर रमेश जी के मकान तक कंटेंटमेंट क्षेत्र की सीमाएं निर्धारित की गई है

#कलेक्टर ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र #कोरोना_संक्रमित व्यक्ति की सूचना #रतलाम_प्रशासन को नहीं दी गई

# रतलाम 9 अप्रैल 2020/  कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति मोहम्मद कादरी उर्फ बाबू भाई जिनका मृत्यु पश्चात अंतिम संस्कार रतलाम में किया गया उनका कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए जाने की जानकारी इंदौर जिला प्रशासन द्वारा रतलाम जिला प्रशासन को नहीं दी गई। अतः इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है साथ ही उज्जैन संभागायुक्त को भी पत्र भेजा गया है। #मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि मृतक के #कोरोना जांच हेतु सैंपल लेकर लेबोरेटरी भेजने के संबंध में इंदौर जिला प्रशासन द्वारा रतलाम जिला प्रशासन को सूचित नहीं किया गया एवं शव का अंतिम संस्कार संभावित कोविड-19 पॉजिटिव मानकर नियत प्रोटोकॉल अनुसार नहीं करवाया गया जो एक गंभीर त्रुटि है। एसडीएम रतलाम ग्रामीण जांच अधिकारी नियुक्त #कलेक्टर ने बताया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव के रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश की जांच हेतु रतलाम ग्रामीण एसडीएम श्री प्रवीण फूल पगारे को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा विभिन्न तथ्यों के आधार पर विस्तृत जांच की जाएगी की जिले...

#Covid_19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर निवास के एरिया को #Containment_area घोषित किया

#रतलाम/ #Watsapp से आज 8 अप्रैल 2020 को प्राप्त  मेसेज से यह ज्ञात हुआ कि  एक व्यक्ति जिसका नाम मो.क़ादरी उर्फ बाबू भाई उम्र 60 वर्ष,  जो विगत एक वर्ष से इंदौर में निवासरत थे,  की मृत्यु 4.4.2020 को हुई है, उसके #Covid19 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है । इनके परिवार द्वारा मूल निवास रतलाम होने के कारण मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार 4.4.20 को ही  रतलाम में किया गया । #चूंकि इनकी रिपोर्ट covid19  पॉजिटिव प्राप्त हुई है , इसलिए इनके परिवार तथा जनाज़े में शामिल व्यक्तियों की मेडिकल जांच करवा कर इसोलटे कर निगरानी में रखा गया हैै तथा संक्रमण की संभावना को देखते हुए निवास के पास के एरिया को ऐतिहात के तौर पर Containment area घोषित किया जा रहा है ।  #सभी से अपील है कि शांति बनाए रखे व सहयोग करें

रतलाम_जिले में 8 अप्रैल की रात्रि 12:00 बजे से 11 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक #संपूर्ण_लॉकडाउन

रतलाम कोरोना_वायरस से बचाव के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत  जारी आदेश अनुसार संपूर्ण रतलाम जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में 8 अप्रैल की रात 12:00 बजे से आगामी 11 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लॉक डाउन अवधि में सभी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे, अपने घरों में ही रहेंगे। जिले की सीमाएं सील की गई हैं, किसी भी माध्यम सड़क एवं रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का आगमन प्रतिबंधित है। जिले में निवासरत नागरिकों का जिले की सीमा से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित है। जिले के सभी शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय बंद किए गए हैं। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिका, पंचायत आदि इससे मुक्त रहेंगे। चिन्हित मेडिकल दुकान, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप एवं सभी बैंक के एटीएम से कैश प्रतिपूर्ति की सेवा के अलावा शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन

रतलाम। रतलाम में एक ही परिवार के 9 सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग का अमला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा है। इन सभी सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है। यह वो लोग है जो चार दिन पूर्व ही अपने परिजन की मृत्यु होने पर इंदौर से शव लेकर पहुंचे थे। इसके बाद शहर के लोहार रोड क्षेत्र को पूरा क्वारेंटाइन कर दिया गया है। प्रशासन व पुलिस की आपात बैठक चल रही है।

#सैलाना बस स्टैंड स्थित #सब्जी_मंडी का संचालन महू नीमच रोड स्थित मंडी से होगा

#रतलाम #कोरोना_वायरस से बचाव के लिए #सोशल_डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम शहर के सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी का संचालन 8 अप्रैल से महू नीमच रोड स्थित अनाज मंडी से किया जाएगा। मंडी पूर्व में जारी आदेश के अनुसार सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को चालू रहेगी। मंडी का समय प्रातः 5:30 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक का होगा। #लॉकडाउन के दौरान 8 अप्रैल को जिले में सब्जी, फल, किराना दुकान खोलने का समय पूर्व आदेश अनुसार प्रातः 7:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक का रहेगा

रतलाम (म.प्र)नमकीन फर्म का निरीक्षण कर परिसर सील किया

रतलाम 6 अप्रैल 2020 खाद्य विभाग के दल ने सिद्धि विनायक कालोनी में एक नमकीन फर्म का निरीक्षण कर कार्यवाही की। दल में श्री आर.आर.सोलंकी, श्रीमती ज्योति बघेल व दिनदयाल थाने के जवान भी उपस्थित थे। #दल ने सिद्धि विनायक कालोनी में फर्म नवकार नमकीन का निरीक्षण कर नमूने संग्रहण की कार्रवाही कर दो नमूने नवकार सेव व पाम आईल लुज लिया गया। पाम आईल 360 किलोग्राम (कुल कीमत रुपये 30060) की जब्ती की जाकर कारोबारकर्ता की अभिरक्षा मे दिया गया तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नियम व विनिमय 2011के तहत बिना पंजीयन/लायसेंस धारा 31 के तहत परिसर सील किया हैं।

#रतलाम जिले में 6 अप्रैल की रात्रि 12:00 बजे से 8 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक #संपूर्ण_लॉकडाउन#

#रतलाम #कोरोना_वायरस से बचाव के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत  जारी आदेश अनुसार संपूर्ण रतलाम जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में 6 अप्रैल की रात 12:00 बजे से आगामी 8 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लॉक डाउन अवधि में सभी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे, अपने घरों में ही रहेंगे। जिले की सीमाएं सील की गई हैं। किसी भी माध्यम सड़क एवं रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का आगमन प्रतिबंधित है। जिले में निवासरत नागरिकों का जिले की सीमा से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित है। जिले के सभी शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय बंद किए गए हैं। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग इससे मुक्त रहेंगे। चिन्हित मेडिकल दुकान, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप एवं सभी बैंक के एटीएम से कैश प्रतिपूर्ति की सेवा के अलावा शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आदेश के अनुसार #इमरजेंसी_ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। लेकिन उक्त कर्मचारियों को अपने साथ आई...

रामगढ़ में जुआ खेल रहे 10 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम  माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से नगद राशि और ताश पत्ती जब्त की है। माणक चौक थाना #प्रभारी #अयूब खान ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रामगढ़ चौडावास क्षेत्र में एक ही स्थान पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है #पुलिस ने मौके से 8,500 रूपए नगद और ताश पत्ती भी जब्त की है। माणक चौक पुलिस के अनुसार मौके से पंकज पिता कुंदनमल, नितिन पिता राजेंद्र, प्रभाकर पिता गोपाल, आशीष पिता शैतानमल, आशीष पिता शांतिलाल, पवन पिता कुंदनमल, अमन पिता राजू, देवेन्द्र पिता अशोक, मंगल पिता बसंतीलाल और पंकज पिता बसंतीलाल को पकड़ा है #कार्रवाई में एसआई सचिन डाबर, एसआई मईड, नरेंद्र चावड, हर्षल, अजीत सिंह ,सूर्य प्रकाश आदि की भूमिका रही।

#कोरोना से बचाव के लिए सभी अनुशासित रहकर सहयोग देवें ----कलेक्टर ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की रतलाम जिले में

#कोरोना_वायरस से बचाव के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर शहर के धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान #पुलिस अधीक्षक श्री #गौरव #तिवारी भी मौजूद थे।  बैठक में #कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिला प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस से निपटने के लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों एवं कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि जिले में कोरोनावायरस से निबटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सभी लोग पूर्ण गंभीरता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं। कोरोनावायरस से बचाव के लिए जरूरी है की सभी समाजों के सभी लोग सहयोग देवें। पूरे अनुशासन के साथ सोशल डिस्टेंस रखें। अपने घरों में ही रहे। इस कार्य में धर्मगुरु सभी समाज जनों को जागरूक रखें। अपने स्तर पर सतत जागरूकता फैलाते रहे। #कलेक्टर ने धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि समाजजनों में पूर्ण गंभीरता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहने का आह्वान करते रहे। इसके साथ ही जो व्यक्ति भ्रांतियां फैलाते हैं उनके विरुद्ध भी जागृति लाते रहे। #कलेक्टर ने बैठक में कहा कि लोगों में संयम और संतोष बनाए रखने हेतु धर्मगुरु...

रतलाम पुलिस की सजगता तथा तत्समय मेडिकल जाँच होने से स्वस्थ है दिल्ली से रतलाम आए 10 व्यक्ति

#रतलाम# नई दिल्ली जमात में शामिल 10 व्यक्ति जिनमें पांच महिला तथा पांच पुरुष है सभी वारंगल तेलंगाना के निवासी है, जो रतलाम शहर में विगत 15 मार्च को आए थे। उनके आने की प्राथमिक सूचना पुलिस की जिला विशेष शाखा को तत्समय ही प्राप्त होने पर मेडिकल जांच कराई गई थी, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए थे। #तहसीलदार रतलाम शहर श्री गोपाल सोनी ने बताया कि उनके स्वास्थ्य के संबंध में निरंतर फॉलोअप भी टीम के द्वारा किया गया। 2 अप्रैल 2020 को पुनः उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। जमात में शामिल लोगों के संबंध में सघन जांच के निर्देश प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों को शासकीय मेडिकल जांच रतलाम में क्वॉरेंटाइन किया गया है

रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जावरा हुसैन टेकरी पर व्यवस्थाओं के मद्देनजर बैठक लेकर दिए निर्देश

#रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी गुरुवार को जावरा हुसैन टेकरी पर पहुंचे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने वहां प्रबंधन कमेटी के सदस्यों, एसडीएम श्री राहुल धोटे तथा सीएसपी के साथ बैठक लेकर #कोरोना_वायरस से बचाव के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। अधिकारियों ने वर्तमान स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। #कलेक्टर ने हुसैन टेकरी पर नियमित रूप से सफाई कार्य संचालित करने तथा सैनिटाइजेशन के लिए निर्देशित किया। पेयजल की भी उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। साफ सफाई के साथ ही शौचालयों की भी समुचित ढंग से व्यवस्था एवं सफाई के निर्देश दिए। #एसडीएम ने बताया कि सभी के सघन मेडिकल चेकअप के लिए 6 दलों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा नियमित रूप से हेल्थ चेकअप किया जा रहा है

रतलाम में बुधवार को 6690 भोजन पैकेट निर्धन निराश्रितो को वितरित किए गए

रतलाम शहर में #लॉकडाउन के दौरान निर्धन निराश्रित व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन की टीम द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। बुधवार 1 अप्रैल को 6690 भोजन पैकेट शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित किए गए।

#Time_Change फल, सब्जी, दूध, किराना दुकान प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेगी

1 अप्रैल 2020/ जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश के तहत #लॉकडाउन अवधि में जिले में फल, सब्जी, दूध, किराना की दुकान 2 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रातः 7:00 बजे से  प्रातः 11:00 बजे तक खुली रहेगी। इसी प्रकार सब्जी मंडी प्रातः 5 बजे से प्रातः 8:30 बजे तक खुली रहेगी।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मेडिकल कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया

#रतलाम #कोरोना_वायरस से बचाव के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी साथ थे। क्वॉरेंटाइन सेंटर में 13 व्यक्ति रखे गए हैं। कलेक्टर ने यहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए कलेक्टर एसपी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रोगियों के पंजीयन तथा ओपीडी को भी देखा ओपीडी को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। यहां सोशल डिस्टेंसिंग मार्किंग की ताकीद की। अस्पताल की जनरल ओपीडी में डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है जिससे कम समय में ज्यादा रोगियों का चेकअप किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर नानावरे तथा तथा अन्य उपस्थित थे।