23 अप्रैल को थाना माणक चौक व थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के रहवासी ही घर से बाहर निकल कर खरीदारी कर सकेंगे
सूचना 23 अप्रैल को थाना माणक चौक व थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के रहवासी ही घर से बाहर निकल कर खरीदारी कर सकेंगे। होम डिलीवरी की सेवाएं यथावत चालू रहेंगी। #अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा अन्यथा आपके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। खरीदारी करते समय आप सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। किसी भी हाल में दो पहिया या चार पहिया वाहन का खरीदारी के लिए प्रयोग नहीं करें। अति आवश्यक होने पर मेडिकल इमरजेंसी की कंडीशन में ही वाहन का उपयोग अनुमत रहेगा। अतः जनता से अपील की जाती है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।