रतलाम(म.प्र)जिला जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रतलाम के कन्टेनमेंट एरिया 1 लोहार रोड़ क्षेत्र में 4 अप्रैल को इंदौर में मृत होने पर रतलाम लाकर दफनाए गए कोरोना पॉजिटिव मृतक मोहम्मद कादरी के पुत्र,जिसका सैंपल रतलाम RRT द्वारा लिया गया कि Covid19 टेस्ट की रिपोर्ट Positive आज प्राप्त हुई है। वह पुत्र, वर्तमान में आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में है तथा स्थिर है । इसे मिलाकर रतलाम में कोरोना के दो मरीज मिले है। इससे पूर्व मोचीपुरा क्षेत्र में 10-11 अप्रैल को एक जूता व्यापारी की Covid19 टेस्ट की रिपोर्ट Positive मिली थी। जिला प्रशासन द्वारा दोनों ही मरीजों के रहवासी क्षेत्रों को सील किया गया है। इनके संपर्क में आए लोगो को भी मेडिकल कालेज में भर्ती कर निगरानी में रखा गया है।