म प्र विधानसभा अध्यक्ष व विधायक श्री जगदीश देवड़ा के अथक प्रयास से क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात*_ *29 करोड़ की तीन सड़के स्वीकृत
* म प्र विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा के कद्दावर नेता श्री जगदीश देवड़ा के अथक प्रयास से मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र को 29 करोड़ की सड़कों की सौगात मिली है। श्री देवड़ा लंबे समय से प्रयास कर रहे थे परंतु सरकार बदलने से विकास कार्य ठंडे बस्ते में आ गया था । फिर पुनः म प्र में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने। लेकिन कोरोना के चलते विकास कार्यो में देरी हो गई है। फिर भी विकास कार्य प्रारंभ किया है । यह सड़क क्षेत्र में लगभग 17 से भी अधिक गावो से होकर टू लाइन सड़क निकलेगी। क्षेत्र की जनता लगातार मांग कर रहे थे। जिसकी विधायक श्री देवड़ा ने चिंता कर सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को समस्या बताकर 29 करोड़ की सड़कें की स्वीकृति प्रदान कराई है। ढाबला चौपाटी से 41 किलोमीटर झारड़ा होकर मल्हारगढ तक 26 करोड़ 30 लाख ओर हरिपुरा से सांबाखेड़ा तक 1 करोड़ 30 लाख , लदुसा से बागया तक 1 करोड़ 30 लाख की सड़के स्वीकृति की गई है। इस बढ़ी सोगात से क्षेत्र के करीब 20 गांव जुड़ेंगे। ओर किसानों को अपनी उपज मंडी ले जाने में बहुत आसनी हो जायेगी। इससे क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान व क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता , विधायक श्री जगदीश देवड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है।_