रतलाम माणकचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से नगद राशि और ताश पत्ती जब्त की है। माणक चौक थाना #प्रभारी #अयूब खान ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रामगढ़ चौडावास क्षेत्र में एक ही स्थान पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है #पुलिस ने मौके से 8,500 रूपए नगद और ताश पत्ती भी जब्त की है। माणक चौक पुलिस के अनुसार मौके से पंकज पिता कुंदनमल, नितिन पिता राजेंद्र, प्रभाकर पिता गोपाल, आशीष पिता शैतानमल, आशीष पिता शांतिलाल, पवन पिता कुंदनमल, अमन पिता राजू, देवेन्द्र पिता अशोक, मंगल पिता बसंतीलाल और पंकज पिता बसंतीलाल को पकड़ा है #कार्रवाई में एसआई सचिन डाबर, एसआई मईड, नरेंद्र चावड, हर्षल, अजीत सिंह ,सूर्य प्रकाश आदि की भूमिका रही।