#रतलाम11अप्रैल 2020/ जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा संक्रमण की संभावना को देखते हुए कोरोना संक्रमित व्यक्ति वेलकम शू दुकान निवास स्थान मोचीपुरा रतलाम को एपि सेंटर घोषित किया गया है। एपि सेंटर को ध्यान में रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है जिसकी सीमा निम्नानुसार रहेगी – पश्चिम भाग - स्टाईल फूट वेयर से दक्षिण की ओर चलते हुए सकलेचा कचोरी वाले से झालाबाई के घर तक, झालाबाई के घर से पस्चिम की ओर लेते हुए पप्पु जोशी के घर तक, यहां से दक्षिण की ओर चलते हुए हरमाला रोड (रत्नेश्वर चौराहे तक) टंच ब्यूटी पार्लर तक। दक्षिण भाग - टंच ब्यूटी पार्लर से पूर्व की ओर चलते हुए हाकिमवाडा चौराहे तक, यहां से पूर्व की ओर चलते हुए शेरानीपुरा जमातखाने तक, यहां से उत्तर की ओर शेरानीपुरा खातीपुरा को सम्मिलित करते हुए कालिका माता मंदिर के पीछे तक। उत्तरी भाग- कालिका माता मंदिर के पीछे से पश्चिम की ओर चलते हुए गुलाब चक्कर को लेते हुए मच्छी दरवाजे की पुलिया तक, मच्छी दरवाजे की पुलिया से नगर निगम तिराहे से महलवाडा होते हुए स्टाइल फूट वेयर तक