रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जावरा हुसैन टेकरी पर व्यवस्थाओं के मद्देनजर बैठक लेकर दिए निर्देश
#रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी गुरुवार को जावरा हुसैन टेकरी पर पहुंचे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने वहां प्रबंधन कमेटी के सदस्यों, एसडीएम श्री राहुल धोटे तथा सीएसपी के साथ बैठक लेकर #कोरोना_वायरस से बचाव के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। अधिकारियों ने वर्तमान स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।
#कलेक्टर ने हुसैन टेकरी पर नियमित रूप से सफाई कार्य संचालित करने तथा सैनिटाइजेशन के लिए निर्देशित किया। पेयजल की भी उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। साफ सफाई के साथ ही शौचालयों की भी समुचित ढंग से व्यवस्था एवं सफाई के निर्देश दिए।
#एसडीएम ने बताया कि सभी के सघन मेडिकल चेकअप के लिए 6 दलों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा नियमित रूप से हेल्थ चेकअप किया जा रहा है