रविवार को रतलाम से कुल 37 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जंाच के लिए इन्दौर भेजे गए। इन्हे मिलाकर अब तक कुल 163 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके है। इनमें से अब तक केवल 42 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है। रविवार को किसी सैम्पल की रिपोर्ट नहीं मिली है #जिला प्रशासन द्वारा रविवार शाम को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक#रतलाम में अब तक कुल 249 व्यक्तियों को क्वारन्टाइन सेन्टर में भर्ती किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 163 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए इन्दौर भेजे गए है। फिलहाल 121 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है
अपने अपने घरो मे रहे-सुरक्षित रहे