शहर की SDM श्री मति लक्ष्मी गामड़,यातयात की सूबेदार श्री मति मोनिका चौहान अपनी टीम के साथ कण्टेन्मेंट क्षेत्र हक़ीमवाड़ा में अपडेट लेते हुए
रतलाम शहर मे कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए शहर की SDM श्री मति लक्ष्मी गामड़,यातयात की सूबेदार श्री मति मोनिका चौहान अपनी टीम के साथ कण्टेन्मेंट क्षेत्र हक़ीमवाड़ा में अपडेट लेते हुए शहर के लोग आज भी इस बीमारी को बहुत छोटा समझ रहे है जिला प्रशासन द्वरा कई बार समझाया जा रहा है कि घरो मे रहो सुरक्षित रहो बादजूद लोग मानने को तैयार नही जब आज जिला प्रशासन द्वारा 2 थाना क्षेत्र मे कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई कि 2 व्हीलर 4 व्हीलर पूरीतरह प्रतिबंधित है पर हर व्यक्ति वाहनों पर घूमता नजर आ रहा था कुछ ही लोग थे जो पैदल खरीदी कर रहे थे अभी किराणा दुकानों पर शोसल डिस्टेंसिंग का कोई पालन करते नजर नही आया ये ही हाल फल,सब्जी वालो का भी देखने को मिला