रतलाम शहर की एसडीएम श्री मति लक्ष्मी गामड़ कोरोना योद्धा के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं शहर की एसडीएम होने के नाते वह अपनी ड्यूटी पर लगभग 16 से 17 घंटे तैनात रहती है जिसमें वह कन्टेनमेंट एरिया व क्वारण्टाइन किए गए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण व वहा पर किये गए क्वारण्टाइन किये गए लोगो की जानकारी लेती है रात से समय वह शहर मे आने वाले सभी चेकपोस्ट का निरीक्षण बारी बारी से करते हुए रात 10 बजे सालाखेड़ी चौकी पहुच जाती है वहा पर लगभग 2 घण्टे आने जाने वालो वाहनो की चेकिंग व पूछताछ करती है