रतलाम शहर में कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए हर बड़े से बड़ा अधिकारी व छोटे से छोटा अधिकारी यह जंग जीतने में अपनी पूरी ताकत लगा रहा है जिसके चलते नतीजा भी सामने आया कि जहां कोरोना के14 पेशेंट थे वही 11 पेशेंट कोरोना के खिलाफ पूरी जग जीत कर अपने घर चले गये है फिर भी प्रशासन की पूरी नजर शहर पर मुस्तैदी से है जिसके चलते शहर एसडीएम द्वारा शहर के एरियो का निरीक्षण रोजाना किया जाता है आज रहमत नगर कण्टेन्मेंट एरिया 6 क्षेत्र का निरीक्षण एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने किया उनके साथ मौजूद उनकी टीम साथ थी