Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को दिया संदेश

*पाँचवे चरण का लॉकडाउन, अनलॉक 1.0 का चरण होगा   *भारत सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा है कि देश के हमारे वैश्विक नेता दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संघर्ष में हमें नई राह बतायी, देश का कुशल नेतृत्व किया, जिसके चलते हमने कोरोना पर काफी हद तक विजय पा ली है। हमारे कोरोना योद्धाओं के निरंतर परिश्रम एवं जनता के सहयोग से आज हम प्रदेश में भी कोरोना को ठीक ढंग से नियंत्रित कर पाए हैं। परंतु अभी निरंतर सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। हमें कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्र दो गज की दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग), फेस कवर (मास्क लगाना), बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना का सख्ती से पालन करना होगा। तभी हम देश एवं प्रदेश से कोरोना को पूरी तरह भगा पाएंगे।   लॉकडाउन के चौथे चरण के समाप्त होने के बाद पाँचवा चरण अनलॉक 1.0 चरण होगा। हम इसमें भारत सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन करेंगे। साथ ही प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आ...

रतलाम शहर में तीन नए कोराना मरीज मिले, 3 नए कंटीनमेंट एरिया बने

रतलाम मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार तीन नए युवकों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इन तीनों युवकों को अब आईसुलेशन किया जा रहा है। इनके अलावा इनके परिवार के सदस्यों को भी आईसुलेशन करने की शुरुआत हो गई है। रतलाम के काटजू नगर, धानमंडी महर्षि दयानंद मार्ग के साथ एक युवक राजस्व कॉलोनी का है। तीनों युवक पूर्व के आए पॉजिटिव लोगों के करीबी मित्र बताए जा रहे है। अब रतलाम में कुल पाजिटिव 37 व एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 5 हो गई है।

30 जून तक बढ़ा देशभर में लॉकडाउन: कई दी केंद्र ने छूट तो कई राज्य सरकारों पर छोड़ा फैसला*

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश फिलहाल लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है. ऐसे में सरकार ने इसे और बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 5.0 1 जून से 30 जून तक रहेगा. स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला केंद्र ने राज्यों पर छोड़ दिया है. जुलाई में राज्य इसपर फैसला लेंगे. होटल, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट 8 जून से खोल दिए जाएंगे. हालांकि सरकार ने शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी है. देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकेंगे. लोगों को अब पास दिखाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.वहीं, शॉपिंग मॉल्स और सैलून को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है. नए निर्देश 1 जून, 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे. 24 मार्च, 2020 के बाद पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लागू किया था. केवल जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी गई थी. अन्य सभी गतिविधिय...

मुंबई से आई महिला संदिग्ध -मेडीकल कालेज ले जाने के दौरान मौत,बढ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या

आज दोपहर,  टाटा नगर क्षेत्र से 20 मई को मुम्बई से आये एक परिवार जो कि होम क्वारंटाइन किया गया था तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा स्क्रीनिंग भी की गई थी , उनके द्वारा आज 26 मई को जिले के Covid कंट्रोल रूम पर काल किया गया जिस सूचना पर पुनः  मेडिकल टीम द्वारा जाकर जांच की गई ।  एक 35 वर्षीय महिला जिसको गले में दर्द की शिकायत थी उसे जिला अस्पताल के कोविड ओपीडी में जांच हेतु भेजा गया वहां पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया तथा उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हुई।  महिला को कोविड  19 संदिग्ध मानकर उनका सैंपल लिया गया तथा तथा अंतिम संस्कार पॉजिटिव मानकर प्रोटोकॉल अनुसार कराया जावेगा  साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन किया जा रहा है तथा ऑब्जरवेशन में रखा जावेगा।

रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जावरा क्षेत्र के गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को जिले के जावरा क्षेत्र के ढोढर, कालूखेड़ा तथा बडायला माताजी में गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी साथ थे।          *कलेक्टर किसानों से चर्चा करते हुए गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर कलेक्टर द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए किसानों से चर्चा भी की गई। कालूखेडा में लगभग 200 ट्रालियां तुलवाई के लिए बची थी। कलेक्टर ने शत-प्रतिशत ट्रालियों की तुलवाई के निर्देश दिए। उपस्थित एसडीएम श्री राहुल धोटे ने बताया कि किसानों के लिए दोनों समय भोजन, पानी तथा चाय की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।       * कलेक्टर ने अपने वाहन से नींबू पानी पिलाया इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा अपने वाहन में साथ लाए गए नींबू पानी के कंटेनर से खरीदी केंद्रों पर उपस्थित किसानों, हम्मालो को नींबू पानी उपलब्ध कराया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार द्वारा भी जिले के ताल तथा कसारी गेहूं खरीदी केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया, किसानों से च...

जनसत्याग्रह-रतलाम

दिनांक 26मई 2020   कल देर रात को जीएमसी  रतलाम  से 18 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे सभी  18 सैंपल नेगेटिव आये  है । इस प्रकार  आज तक कुल पॉजिटिव - 31 वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव - 3 सभी का स्वास्थय स्थिर है ।

जनसत्याग्रह-न्यूज़,रतलाम

शहर SDM लक्ष्मी गामड़ ने सुभाष नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया

रतलाम जिला प्रशासन द्वारा शहर को कोरोना से बचाने के लिए पूरी तरह मुस्तेदी से तैयार है पुलिस भी पूरे शहर में हर पॉइंट पर अपनी जिम्मेदारीनिभा रही है और शाम 7 से सुबह 7 तक लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है और शहर मे बने कन्टेन्टमेन्ट क्षेत्र का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है जिसके चलते आज शहर की SDM श्री मति लक्ष्मी गामड़ ने सुभाष नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की

संकोच मत करो । चिंता मत करो.

अगर आपको covid-19 के कोई लक्षण मिले जैसे बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई । इंतजार मत करो. चिकित्सा सहायता के लिए तुरंत कॉल करें । 📲 डायल करें 104 या 181 (टोल फ्री)

रतलाम पुलिस की कठोर कार्यवाही

रतलाम: एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर लाकडाउन में सावर्जनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों और शाम 7 बजे बाद अनावश्यक वाहनों पर घूमने वालों लोगों पर शनिवार को भी कार्रवाई की गई.  *वाहन चालान* Total chalan :- 161 Total fine :- 50,000/- *धुम्रपान* Total chalaan :- 70 Total fine :- 14,000/-

रतलाम शहर में सब्जी थोक क्रय-विक्रय 26 मई से मंडी में आरम्भ

रतलाम 23 मई 2020/ सब्जी उत्पादक किसान बंधुओं तथा कमीशन एजेंट को सूचित किया गया है कि सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी प्रांगण में हरी सब्जी थोक क्रय-विक्रय 26 मई की प्रातः 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रारंभ किया जाएगा। लहसुन-प्याज नीलामी व्यवस्था में आंशिक संशोधन करके सब्जी मंडी लहसुन-प्याज में 75 के स्थान पर 200 ट्राली वाहनों की नीलामी 26 मई से प्रारंभ होगी। प्रथम नीलामी 26 मई को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एवं शेष ट्रॉलीओं के लिए द्वितीय नीलामी दोपहर 2:30 से शाम 4:00 बजे तक की जाएगी। मंडी सचिव श्री एम.एल. बारसे ने बताया कि लहसुन-प्याज के वाहनों को मंडी प्रांगण में प्रवेश प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे के मध्य दिया जाएगा तथा किसान अपनी कृषि उपज लहसुन ट्रालियों में खुली लेकर आए, कट्टे-बोरों में लेकर नहीं आए। प्याज नीलामी व्यवस्था पूर्व अनुसार ही रहेगी। मंडी में उपज लाने के लिए बुकिंग 26 मई से पुनः आगामी दिनांक हेतु प्रारंभ की जाएगी। बुकिंग हेतु किसान अनाज मंडी गेहूं, सोयाबीन, चना के लिए मोबाइल नंबर 96854 05487 या 99073 42986 एवं सब्जी मंडी लहसुन-प्याज मोबाइल नंबर 96302 3365...

रतलाम के सुभाष नगर में कंटेनमेंट_क्षेत्र बनाने के लिए बीती रात्रि कलेक्टर,एसपी,एसडीएम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया

रतलाम / #कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के निवास क्षेत्र सुभाष नगर में #कंटेनमेंट_क्षेत्र बनाने के लिए बीती रात्रि कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा निरीक्षण किया गया *कलेक्टर,एसपी,एसडीएम ने क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए *फायर बिग्रेड से  क्षेत्र को  सेनेटाइजर करते हुए                          

रतलाम जिले में गत वर्ष की तुलना में 3 गुना ज्यादा गेहूं इस वर्ष खरीदा गया-बारदाना का रेक मिला समस्या हल होगी

#रतलाम 22 मई 2020/ रतलाम जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी गत वर्ष की तुलना में 3 गुना ज्यादा की गई है। इस कारण से बारदाना की कुछ कमी उत्पन्न हुई, परंतु इसके लिए लगातार किए गए प्रयासों के फलस्वरूप इंदौर से रेलवे रेक द्वारा बारदाना जिले को मिल रहा है। जिससे समस्या का हल हो जाएगा। .कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए समस्त व्यवस्थाएं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश अनुसार की जा रही है। जिले में जिन खरीदी केंद्रों पर ज्यादा वाहन एवं भीड़ देखे वहां संबंधित एसडीएम द्वारा चाय पानी भोजन की व्यवस्था भी शुक्रवार से करवाई गई है। जिन किसानों को मैसेज गए हैं उनका गेहूं नियमानुसार अनिवार्य लिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि किसान बंधु थोड़ा संयम रखें। जिले में समस्त व्यवस्थाएं की जा रही है। जिला प्रशासन एक साथ कोरोना महामारी नियंत्रण टिड्डी दल की रोकथाम एवं समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में  लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरा फोकस किए हुए हैं हमारे जिले के किसान भाई भी एक योद्धा की तरह है और इन योद्धाओं के सहय...

ग्रीन जोन से ग्रीन जोन की यात्रा बिना ई-पास के की जा सकती है

अपने स्वयं के वाहन से ग्रीन जोन से ग्रीन जोन की यात्रा बिना ई-पास के की जा सकती है। रेड जोन से ग्रीन जोन या ग्रीन जोन से रेड जोन में यात्रा करने के लिए ई-पास की आवश्यकता होगी :- डॉ.नरोत्तम मिश्रा, गृह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

मध्यप्रदेश मे जुलाई में होगा विधानसभा का बजट सत्र: प्रोटोम स्पीकर श्री देवड़ा

भोपाल– कोरोना महामारी से जूझ रहे मध्य प्रदेश के हालात सुधरते ही जुलाई में राज्य का बजट सत्र होने की संभावना है , म.प्र विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष जगदीश देवड़ा एवं विधान सभा प्रमुख सचिव एपी सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन को यह जानकारी दी , वे राज्यपाल से सौजन्य भेंट करने राजभवन पहुंचे थे              *राज्यपाल से मुलाकात करते श्री देवडा राज्यपाल ने देवड़ा से राज्यसभा चुनाव और उप चुनावों को लेकर भी बातचीत की , राज्यपाल ने उनसे कहा कि राज्यसभा के चुनाव में तो कोई ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी , सोशल डिस्टेंस के साथ यह चुनाव कराए जा सकते हैं , इस पर देवड़ा ने उन्होंने बताया ने बताया कि उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव को लेकर अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग को करना है            *प्रोटेम स्पीकर श्री जगदीश जी देवडा दोनों के ही संबंध में मध्यप्रदेश में तैयारियां पूरी हैं , जब आयोग निर्देश देगा तभी चुनाव करा लिए जाएंगे , राज्यपाल ने उनसे राज्य सरकार के बजट सत्र को लेकर भी जानकारी हासिल की , देवड़ा ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद जुलाई में बजट ...

कोरोना योद्धा के रूप 2 माह से ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अभिषेक पाठक को जन्मदिन की बधाई

🌴🌴🌴रतलाम जिले के डीडी नगर थाना आरक्षक 2 माह से कोरोना योद्धा के रूप मे अपनी ड्यूटी पर तैनात है जो अपनी किसी भी प्रकार से कोई परवाह न करते हुए शहर की जनता के हित मे कार्यरत एशे योद्धा अभिषेक जी पाठक को साप्ताहिक -जनसत्याग्रह परिवार की और से जन्मदिवस की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं 🌴🌴🌴🌴

ग्रीन जोन में खुलेंगे सैलून और पार्लर-धारा 144 के तहत संशोधित आदेश

#रतलाम21 मई 2020/  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत संशोधित आदेश जारी किया गया है *हेयर कटिंग पार्लर जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी हेयर कटिंग सलून एवं पार्लर की दुकानें पूर्व में निर्धारित समय में शासन के आदेश दिनांक 20 मई 2020 के पालन में खुल सकेंगी। आदेश कंटेनमेंट क्षेत्र में लागू नहीं होगा। समस्त संचालकों एवं दुकानदारों तथा ग्राहकों को फिजिकल डिस्टेंस 2 गज की दूरी मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा

रतलाम जिले मे टिड्डी दल को खत्म करने के लिए दवाई स्प्रे किया गया

रतलाम जिले में आए टिड्डी दल का सफाया करने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर टीमें सतत सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं।       *खेतो मे पड़ा टिड्डियो का झुंड        *फायर लारी से टिड्डियों के झुंड पर दवाई का स्प्रै करते हुए गुरुवार की सुबह 4 बजे शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम नाल में टिड्डी दल को खत्म करने के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर के साथ गए दल द्वारा दवाई स्प्रे किया गया।

रतलाम जिले में बाढ़ तथा अतिवृष्टि से निपटने के लिए योजनाबद्ध ढंग से समय पूर्व तैयारी की जाए-कलेक्टर

रतलाम 20 मई 2020/ आगामी वर्षा के पूर्व जिले में बाढ़ तथा अतिवृष्टि से निबटने के लिए पहले से ही योजनाबद्ध ढंग से तैयारी की जाए। बाढ़ संभावित नदियों, तालाबों, पुल-पुलियाओं को चिन्हित किया जाकर घटना, दुर्घटना को रोकने के लिए सुनियोजित ढंग से कार्य किया जाना है। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज बाढ़ आपदा प्रबंधन बैठक में अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम, लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार, तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे            कलेक्टर ने सभी एसडीएम से उनके अनुभाग क्षेत्र में बाढ़ आपदा से प्रभावित होने वाले तालाबों, सड़कों, पुल-पुलिया, जर्जर भवनों की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। रतलाम ग्रामीण अनुभाग द्वारा क्षेत्र के मलवासा, बांगरोद तालाबों की जानकारी दी गई जहां आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाना है। इसी प्रकार रतलाम शहर अनुभाग द्वारा डेलनपुर का नाला, गोपालपुरा की रपट, जुलवानिया रपट, घट...

रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने मंगलवार को जिले में लॉक डाउन 4.0 की शुरुआत में नवीन गाइड लाइन जारी की।

रतलाम शहर सहित जिले के ग्रीन जोन की सूची में शामिल होने के बाद रतलाम प्रशासन द्वारा नवीन गाइड लाइन जारी की गई है। इसके अंतर्गत बुधवार से आमजनता के जीवन शैली में कई परिवर्तन होने जा रहे है।नवीन गाइड लाइन में  कई अधिक छूट के साथ सख्त नियम भी जारी किये गये है। मंगलवार को रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में लॉक डाउन 4.0 की शुरुआत में नवीन गाइड लाइन जारी की 1.रेस्टोरेंट्स खुले रहेंगे परंतु होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। 2.स्कूल कॉलेज एवं क्लासेस,जिम,पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे। 3.हेयर सैलून पार्लर तथा बार अहाते पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। 4.श्रमिकों के द्वारा चलाई जा रही बसों को परमिट रहेगा इसके अलावा अन्य कोई बस संचालित नहीं होगी। 5.जहां भीड़-भाड़ जैसे स्थान हो वह जगह पूर्णतह प्रतिबंधित रहेगी।             चाँदनी चौक की सुनसान सड़क कलेक्टर द्वारा बताया गया कि शाम 07 बजे से सुबह 07बजे तक रात्रि कर्फ्यू घोषित किया गया है। जिसका पुलिस द्वारा सख्ती से पालन करवाया जायेगा।        कल से बाजारो मे बड़ सकती है रोनक इस दौरान केवल मेडिकल इमरजेंसी या अति...

रतलाम के मजदूरों को लेकर जा रही ट्रॉली पलटी, एक मासूम सहित 23 घायल

रतलाम। कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के साथ ही सड़क दुर्घटना होना शुरू हो गई है।रतलाम में मंगलवार सुबह आदिवासी अंचल में रेलवे के चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा ले जाई जा रही ट्रॉली पलट गई। इससे एक मासूम सहित कुल 23 घायल हो गए। इसमे 21 को जिले के रावटी में तो दो को रतलाम रैफर किया गया है। घटना के बाद *कलेक्टर रुचिका चौहान ने डीआरएम रतलाम से बात की है।

रतलाम_मेडिकल_कॉलेज हॉस्पिटल से 3 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, अब केवल 2 मरीज और बचे

#रतलाम 18 मई 2020/ रतलाम जिला #कोरोना फ्री होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सोमवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज के #कोविड हॉस्पिटल से 3 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। अब केवल 2 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती है। सोमवार को हॉस्पिटल से जब 3 मरीज स्वस्थ होकर बाहर निकले तब कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। स्वस्थ हुए मरीजों ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा गया। डॉक्टर, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ के मधुर व्यवहार से उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में बहुत मदद मिली है। हॉस्पिटल में उन्हें घर जैसा वातावरण मिला। समय पर खान-पान तथा दवाइयां मिली। इसके लिए मरीजों ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों का आभार व्यक्त किया। जो मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए उनमें रतलाम की सिद्धांचलम कॉलोनी की मंजुला मौर्य, गणेश नगर नया गांव के केशव सोलंकी तथा संगीता सोलंकी शामिल है

रतलाम कलेक्टर चौहान व एसपी द्वारा नगर के कंटेनमेंट क्षेत्र शिवनगर तथा अंबिका नगर का निरीक्षण किया गया

# रतलाम शहर के जावरा फाटक कंटेंटमेंट क्षेत्र का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान एसपी श्री गौरव तिवारी भी मौजूद थे। उन्होंने निवासियों से चर्चा की, तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। सेजावता के कंटेनमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। आवश्यक व्यवस्थाएं देखी, रहवासियों से चर्चा की

मध्य्प्रदेश के छात्रों के हित में सरकार के राहतभरे फैसले

⏺️माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा के शेष पेपर नहीं होंगे।  ⏺️जो पेपर हो चुके हैं उसी के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा ⏺️12वीं के शेष पेपर की परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी। ⏺️प्राइवेट स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे

रतलाम जिले के निर्माणाधीन मनरेगा कार्यो का निरीक्षण सीईओ जिला पंचायत ने किया

#रतलाम 17 मई 2020/ जिले में ग्रामीणजनों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना के तहत काम खोले गए हैं। जनपद पंचायत सैलाना के गांव में संचालित मनरेगा कार्यों का निरीक्षण रविवार को सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा ने किया। सैलाना जनपद सीईओ श्री बी.एस. नलवाया भी उपस्थित थे। सीईओ श्री केरकेट्टा ने अडवानिया, सकरावदा तथा आमलियाडोल में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। अडवानिया में सार्वजनिक खेत तालाब तथा कंटूर ट्रेंच कार्य चल रहा है। सकरावदा  गांव में नदी पुनर्जीवन कार्य के तहत बोल्डर चेक डैम तथा ग्राम आमलिया डोल में बोल्डर चेक डैम कार्य संचालित है। श्री केरकेट्टा ने निर्माण कार्यों पर उपस्थित उपयंत्रियों, पंचायत सचिवों, सरपंचों को निर्देशित किया कि अन्य स्थानों से आने वाले श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराएं। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करवाएं।

14 मई को रतलाम रेलवे स्टेशन आकर 19 जिलों के दो हजार से ज्यादा श्रमिक एवं उनके परिजन अपने घरों की ओर रवाना हुए

रतलाम मे गुरुवार को मध्य प्रदेश के 18 जिलों के अलावा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की श्रमिक भी रतलाम रेलवे स्टेशन पर आए श्रमिक परिवारों के लिए 50 वाहनों की व्यवस्था थी 49 बसों तथा एक फोर व्हीलर में श्रमिक अपने घरों की ओर रवाना हुए रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी तथा अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को अंजाम देते रहे बसों में भोजन पेयजल बिस्किट रखवाए गए सामान सेनीटाइज किया गया श्रमिकों के सामान बसों में रखने के लिए ठेला गाड़ी और हममालों की व्यवस्था थी रतलाम रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है 14 मई को भी 19 जिलों के 2177 श्रमिक एवं उनके परिजन रेलवे स्टेशन उतरकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिला प्रशासन कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में लगातार सातवें दिन सुबह 6:00 बजे से श्रमिकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं मैं मुस्तैदी से तैनात रहा

रतलाम : 3 और कोरोना संक्रमित मिले, आंकड़ा बढ़कर हुआ 28, वर्तमान में शेष पॉजिटिव संख्या 9 हुई

खबरगुरु (रतलाम) 13 मई 2020। बुधवार सुबह भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल और रिसर्च की लैब द्वारा प्राप्त कोविड19 की रिपोर्ट में 3 और कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें से एक रोगी उम्र 27 वर्ष जो अंबिका नगर रतलाम का रहने वाला है। अहमदाबाद से दिनांक 8 मई को रतलाम आया एवं 9 मई को फीवर आने पर जिला चिकित्सालय की कोविड-19 ओपीडी में इलाज के लिए आया और संदिग्ध होने पर आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया। अंबिका नगर परिवार में रह रहे छह सदस्यों को आइसोलेट किया जा रहा है। एक अन्य परिवार के दो रोगी एक महिला उम्र 40 वर्ष एवं उसका बेटा उम्र 18 वर्ष निवासी गणेश नगर नया गांव की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिन्हें संदिग्ध मानते हुए परिवार के सभी सदस्यों को दिनांक 9 मई से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया गया था। तीनों रोगी स्टेबल है पॉजिटिव रोगियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही हैl अम्बिका नगर एवं नयागांव में नवीन कंटेंमेंन्ट एरिया बनाया जावेगा ।  अब रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल पॉजिटिव की संख्या 28 हैं। वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या 9 हैं जिनका मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा है।...

#रतलाम / गुजरात में लॉकडाउन में फंसे मध्यप्रदेश के 29 जिलों के 1400 से भी ज्यादा मजदूर कामगार रतलाम entry_point पर सोमवार को आए।

रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा लगातार चौथे दिन सुबह 6:00 बजे पहुंचकर यात्रियों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करवाए गए। उनके भोजन, पेयजल छाछ इत्यादि व्यवस्था की गई। मेडिकल चेकअप किया गया। सामान का सैनिटाइजेशन किया गया। यात्री 34 बसों में अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए। #11 मई को विशेष बसों द्वारा जिन जिलों के मजदूर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए उनमे दमोह के 20, सिंगरौली के 13, खरगोन के 58, खण्डवा के 10, अनूपपुर के 17, धार के 38, अलीराजपुर के 603, भोपाल का 01, अशोक नगर के 24, डिण्डोरी के 6, मण्डला के 4, रीवा के 21, भिण्ड के 48, सतना के 50, बैतूल के 252, छिन्दवाडा के 36, शहडोल के 58, गुना के 6, झाबुआ के 7. कटनी के 10, छतरपुर के 9, उमरिया के 31, ग्वालियर के 3, जबलपुर के 8, दतिया के 26, शिवपुरी के 72, सिवनी के 7, सागर के 2, रायसेन के 4 मजदूर शामिल हैं

लॉकडाउन में फंसे मजदूर परिवारों को निरंतर पहुंचाया जा रहा अपने घर

#रतलाम/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विशेष व्यवस्था करके मध्य प्रदेश के उन मजदूर परिवारों को अपने घर पहुंचाया जा रहा है जो अन्य राज्यों में लॉक डाउन में फंसे हैं।   #इस क्रम में रविवार को भी रतलाम एंट्री प्वाइंट पर मजदूर परिवारों को लेकर विशेष ट्रेन आई रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान  द्वारा ट्रेन में आए लगभग 1000 व्यक्तियों के लिए भोजन पेयजल इत्यादि के प्रबंध रेलवे स्टेशन परिसर पर करवाएं गए।  #रतलाम से अपने गृह जिलों की ओर मजदूर परिवार विशेष बसों से रवाना हुए बसों में भी भोजन पैकेट और पेयजल रखवाया गया। इस दौरान मेडिकल चेकअप तथा सैनिटाइजेशन के विशेष इंतजाम थे

उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा सभी एडिशनल एसपी की मीटिंग लेकर कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए रणनीति बनाई।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा शहर के सभी कंटेंटमेंट एरिया में जाकर आकस्मिक दौरा किया और शहर की व्यवस्था को देखते हुए आज दोपहर सभी ए डिशनल एसपीश्री रूपेश द्विवेदी,श्री अमरेंद्र सिंह,श्री प्रमोद सोनकर ,श्रीआकाश भूरिया,श्री अंतर सिंह कनेश और निरीक्षक रवि चौबे इस समीक्षा बैठक में मौजूद थे कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा एक नई रूपरेखा तैयार की गई है जिसमें बताया गया पुलिस के साथ और जिला प्रशासन के साथ जनता का सहयोग अनिवार्य रहेगा और यदि कोई व्यक्ति लॉक डाउन क्वॉरेंटाइन या कंटेनमेंट एरिया प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेगा तो नियम का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

लॉकडाउन में फंसे मध्यप्रदेश के मज़दूरों को लेकर आयी विशेष मज़दूर ट्रैन जब कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पर बच्चे को अपने हाथों से मास्क पहनाया

गुजरात में लॉकडाउन में फसे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर परिवार 8 मई को रतलाम एंट्री पॉइंट पर उतरकर बसों से अपने गृह जिलों खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, झाबुआ इत्यादि की ओर रवाना हुए।   #इस दौरान रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा खड़े रहकर सतत व्यवस्थाएं करवाई जा रही थी जब बड़वानी जिले के एक मजदूर अमर सिंह के परिवार के साथ उनके बच्चे वजे सिंह को कलेक्टर ने बगैर मास्क के देखा तो मास्क मंगा कर अपने हाथों से बालक वजे सिंह को मास्क पहनाया। कलेक्टर द्वारा इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर पर सतत भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखी गई। आदिवासी मजदूर परिवारों के मेडिकल चेकअप, उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था के लिए मौजूद अमले को सतत दिशा निर्देशित करती रही

रतलाम पुलिस थाना माणकचौक टीआई अय्यूब खान ने कर्तव्य का पूरा पालन किया

रतलाम थाना माणकचौक टीआई अय्यूब खान के पास न्यूजर्सी यूएसए से मयंक त्रिवेदी श्रीमाली वास का फोन कॉल आया कि सर में अभी न्यूजर्सी मे हु और मेरे माता-पिता जोकि श्रीमाली वास में अकेले रहते है जिनकी आज विवाह की 50 वी वर्षगांठ है अगर कोई जाकर उनको बधाई देदे गा तो उनको बहुत खुशी होगी ये बात सुनकर अय्यूब खान ने अपने आरक्षक धीरज व मुकेश को पुष्प माला लेकर उनके घर पर भेजा जहा उन माता-पिता को उन जवानों ने💐 पुष्प माला💐 पहनाकर उनको विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी व उन माता पिता  के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया माता-पिता काफ़ी खुश न जर आए

मोहनखेडा तीर्थ मे मुनि श्री का 24वां संयम दिवस मनाया गया

मोहनखेड़ा तीर्थ की पावन भूमि पर परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वजी महाराज साहेब की पावन निश्रा में आप श्री के शिष्य परम पूज्य मालवरत्न मधुरवक्ता मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजजी महाराज साहेब  का 24 वा संयम दिवस जैन तीर्थ की पावन भूमि पर धूमधाम से मनाया गया। प्रातः परमात्मा का शक्रस्तव महाअभिषेक किया गया । 10:30 से श्री राजेंद्रसूरी अष्ट प्रकारी पूजा का आयोजन गुरु दरबार मे राणीबैन्नुर के महेन्द्रकुमार पन्नालालजी संघवी आलासन वालो की ओर से धूमधाम से संगीत भक्तिमय माहोल मे किया गया। इस मौके पर प.पू.मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा.ने बताया मेरे बंधु मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.का 25 वां संयम वर्ष उत्सव उज्जैन (म.प्र.) में मई महीने में आयोजित होने वाला था। यह महोत्सव कोरोना महामारी के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह मे स्थगित कर दिया गया था। कमेटी सदस्य ने कहा महामारी से मुक्ति होगी उसके बाद में इस महोत्सव को आयोजित किया जाएगा । अभी वर्तमान में गुरुदेव श्री एवं मुनि मंडल साध्वी मंडल मोहनखेड़ा तीर्थ में विराजमान है । पूजन के पश्चात् आदिवासी गरीब परिवारों को ...

उज्जैन में कोरोना को मात देकर घर लौटी जिला चिकित्सालय की दो स्टाफ नर्स

उज्जैन 06 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस  महामारी में जिला चिकित्सालय उज्जैन में कार्यरत दो स्टाफ नर्स कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ्य होकर आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई।  उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय की दो स्टाफ नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी, जिनको सिविल अस्पताल माधव नगर में भर्ती कर डॉ.एच.पी.सोनानिया द्वारा निरन्तर उपचार एवं निगरानी की गई। 14 दिन पश्चात इन दोनों की दो बार पुनः कोरोना वायरस की जांच करवाई गई जिसमे इनकी रिपोर्ट नेगेटीव पाई गई दो बार लगातार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रोटोकाल अनुसार पूर्णतः स्वस्थ्य पाये जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज के दौरान अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, डॉ.एच.पी.सोनानिया, नोडल अधिकारी डॉ.दिवाकर, डॉ.भोजराज शर्मा प्रभारी सिविल अस्पताल माधव नगर, श्री रामसिया तिवारी स्टोरकीपर, श्री अशोक लेब टैक्नीशियन सहित माधव नगर चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित था, जिनके द्वारा दोनों स्टाफ नर्सो का तालियों से स्वागत कर स्वस्थ्य होने पर बधाई दी।  अपर कलेक्टर श्री क्षि...

#रतलाम एंट्री पॉइंट पर आने वाली श्रमिक ट्रैन की व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर व एसपी ने लिया

#रतलाम लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रतलाम एंट्री पॉइंट पर आएगी। इसके पूर्व की  जरूरी व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया गया। अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रथम ट्रेन राजकोट से 8 मई को आएगी

रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कलेक्टर ने कोरोना जांच के लिए लैब आरंभ करने की समीक्षा की

RATLAM  6 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान बुधवार सुबह  मेडिकल कॉलेज पहुंची। कोरोना सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में लैबोरेट्री स्थापित की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित एवं अन्य डॉक्टर्स के साथ चर्चा करते हुए प्रक्रिया की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि सावधानीपूर्वक स्टेप वॉइस समस्त कार्यवाही यथाशीघ्र पूरी कर ली जाए ताकि जिले में कोरोना सैंपल जांच शीघ्रअतिशीघ्र आरंभ की जा सके। बताया गया है कि लेबोरेटरी स्थापना के लिए टेस्ट रन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। एम्स भोपाल द्वारा अनुमोदित किए जाने के पश्चात रतलाम  मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री आरंभ कर दी जाएगी

उज्जैन संभागायुक्त तथा आईजी पुलिस ने रतलाम में कोरोना एक्शन प्लान तथा #लॉकडाउन की समीक्षा की

#RATLAM 02 मई 2020/ रतलाम भ्रमण पर आए उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा तथा आईजी पुलिस श्री राकेश गुप्ता ने रतलाम में कलेक्ट्रेट कक्ष में स्थानीय प्रशासन के साथ कोरोना के विरुद्ध एक्शन प्लान के क्रियान्वयन एवं लॉकडाउन स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीआईजी पुलिस श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। #बैठक में संभागायुक्त श्री शर्मा ने होम कारंटाइंड में रखे गए व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की उपस्थिति के बारे में सीएमएचओ से जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के डीन से भी चर्चा करते हुए चिकित्सकों के लिए आवश्यक पीपी किट तथा अन्य उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा संभागायुक्त को जिले में कोरोना वायरस के विरुद्ध संचालित गतिविधियों की जानकारी दी गई। कलेक्टर द्वारा रतलाम शहर सहित विभिन्न स्थानों पर आम नागरिकों की सहूलियत के लिए किराना तथा अन्य सामग्री खरीद हेतु छूट तथा ...

रतलाम कलेक्टर ने शहर के कंटेंटमेंट क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

#रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहर के लोहार रोड, मोमिनपुरा, मोचीपुरा, कंटेंटमेंट क्षेत्रों का दौरा करके व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। नागरिकों से चर्चा कर फीडबैक लिया। कलेक्टर ने क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कार्य का जायजा भी लिया। इस  दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी साथ थे।