भोपाल– कोरोना महामारी से जूझ रहे मध्य प्रदेश के हालात सुधरते ही जुलाई में राज्य का बजट सत्र होने की संभावना है , म.प्र विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष जगदीश देवड़ा एवं विधान सभा प्रमुख सचिव एपी सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन को यह जानकारी दी , वे राज्यपाल से सौजन्य भेंट करने राजभवन पहुंचे थे
*राज्यपाल से मुलाकात करते श्री देवडा
राज्यपाल ने देवड़ा से राज्यसभा चुनाव और उप चुनावों को लेकर भी बातचीत की , राज्यपाल ने उनसे कहा कि राज्यसभा के चुनाव में तो कोई ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी , सोशल डिस्टेंस के साथ यह चुनाव कराए जा सकते हैं , इस पर देवड़ा ने उन्होंने बताया ने बताया कि उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव को लेकर अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग को करना है
*प्रोटेम स्पीकर श्री जगदीश जी देवडा
दोनों के ही संबंध में मध्यप्रदेश में तैयारियां पूरी हैं , जब आयोग निर्देश देगा तभी चुनाव करा लिए जाएंगे , राज्यपाल ने उनसे राज्य सरकार के बजट सत्र को लेकर भी जानकारी हासिल की , देवड़ा ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद जुलाई में बजट सत्र आयोजित हो सकता है , इसमें वित्तीय वर्ष के शेष महीनों के लिए बजट की व्यवस्था करना होगी