रतलाम जिले में आए टिड्डी दल का सफाया करने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर टीमें सतत सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं।
*खेतो मे पड़ा टिड्डियो का झुंड
*फायर लारी से टिड्डियों के झुंड पर दवाई का स्प्रै करते हुए
गुरुवार की सुबह 4 बजे शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम नाल में टिड्डी दल को खत्म करने के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर के साथ गए दल द्वारा दवाई स्प्रे किया गया।