Skip to main content

रतलाम जिले में बाढ़ तथा अतिवृष्टि से निपटने के लिए योजनाबद्ध ढंग से समय पूर्व तैयारी की जाए-कलेक्टर

रतलाम 20 मई 2020/ आगामी वर्षा के पूर्व जिले में बाढ़ तथा अतिवृष्टि से निबटने के लिए पहले से ही योजनाबद्ध ढंग से तैयारी की जाए। बाढ़ संभावित नदियों, तालाबों, पुल-पुलियाओं को चिन्हित किया जाकर घटना, दुर्घटना को रोकने के लिए सुनियोजित ढंग से कार्य किया जाना है। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज बाढ़ आपदा प्रबंधन बैठक में अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम, लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार, तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे



           कलेक्टर ने सभी एसडीएम से उनके अनुभाग क्षेत्र में बाढ़ आपदा से प्रभावित होने वाले तालाबों, सड़कों, पुल-पुलिया, जर्जर भवनों की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। रतलाम ग्रामीण अनुभाग द्वारा क्षेत्र के मलवासा, बांगरोद तालाबों की जानकारी दी गई जहां आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाना है। इसी प्रकार रतलाम शहर अनुभाग द्वारा डेलनपुर का नाला, गोपालपुरा की रपट, जुलवानिया रपट, घटला तालाब, अमलेटा तालाब, नगरा तालाब, जड़वासा तालाब, जड़वासा खुर्द स्टॉप डेम की जानकारी दी गई जहां जल संरचनाओं के वेस्ट वियर का सुधार आदि करना है या अन्य मरम्मत आवश्यक है। इसके अलावा बाजनखेड़ा रोड से घरों में पानी भरने, सागोद में जीर्ण-शीर्ण टंकी, पंचायत भवन जड़वासाकला का स्वास्थ्य भवन, घटला की पुरानी टंकी इत्यादि की जानकारी दी गई जो जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं। कलेक्टर द्वारा जीर्ण-शीर्ण भवनों की मरम्मत नहीं होने की स्थिति में उनको धराशाई करने के निर्देश दिए।


           कलेक्टर ने बैठक में जिला कमांडेंट होमगार्ड को भी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। होमगार्ड दलों के पास आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नगर पालिका और नगर परिषद के पास भी बाढ़ आपदा की स्थिति में आवश्यक उपकरण जैसे टॉर्च, रस्सा, लाइफगार्ड, जैकेट ट्यूब इत्यादि क्रय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा शहरी क्षेत्रों में उन निचली बस्तियों के लिए खासतौर पर निर्देश दिए जहां अतिवृष्टि की स्थिति में पानी भरने की संभावना होती है वहां पर अभी से आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जिन पुल-पुलिया, रपटों पर वर्षा के दौरान ओवरफ्लो की स्थिति होती है उन पर लोहे के पाइप की रेलिंग लगाने के निर्देश सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए।
          इसके अलावा कलेक्टर द्वारा सहायक आयुक्त जनजाति कार्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल भवनों की मरम्मत, भवनों की छत पर वाटर प्रूफिंग, जिले के पशु औषधालय भवनों की छतों  पर वाटर प्रूफिंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल स्त्रोतों के क्लोरिनेशन, हैंडपंपों के नजदीक सोकपिट निर्माण के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा बाढ़ की स्थिति में पुनर्वास की आवश्यकता पर ऊंचे स्थानों पर कैंप चिन्हांकित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि विगत वर्ष बाजना विकासखंड के गढ़ीकटारा कला गांव में जहां तालाब फूटा था, उस तालाब की मरम्मत विभाग द्वारा पूर्ण रूप से कर दी गई है। कलेक्टर ने आलोट विकासखंड के बगुनिया तालाब की गुणवत्ता को भी चेक करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को दिए। बताया गया कि आलोट विकासखंड के पिपलिया सिसोदिया तालाब का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।


           बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने भी उपस्थित पुलिस अधिकारियों को बाढ़ आपदा प्रबंधन के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने थानावार दलों का गठन करने के निर्देश दिए जो बाढ़ आपदा की स्थिति में विभिन्न  कार्य में मदद कर सकेंगे।


Popular posts from this blog

रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने किये थाना प्रभारी के तबादले दिलीप राजौरिया डीडी नगर,अशोक ननामा सरवन थाना प्रभारी बने

 

रतलाम जिले में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही

 22 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम शहर में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 21 जनवरी की रात्रि से लेकर 22 जनवरी तक लगातार शासकीय अमले द्वारा कार्यवाही की जाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। 21 जनवरी की रात्रि में पुलिस, नगर निगम तथा राजस्व के संयुक्त दल द्वारा जुआरियों, सटोरियों तथा गुण्डों द्वारा अवैध रुप से निर्मित 12 मकान ध्वस्त किए गए। इसके पश्चात् 22 जनवरी को प्रताप नगर में बगैर अनुमति बनाया गया 80 लाख रुपए मूल्य का मकान तोडा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एस.पी. श्री गौरव तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएसपी श्री हेमन्त चौहान, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी आदि उपस्थित रहे। इसके के पूर्व रात्रि में शहर के भाटो का वास, बरगुण्डों का वास, सिलावटों का वास, लोहार रोड, हरदेव लाला की पीपली क्षेत्रों मे कार्यवाही की गई थी। जिले  में गुण्डा तत्वों, माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।

इंदौर मे सड़क पर खेल रहे बच्चों को पर्स मिला तो यातायात प्रबंधन पुलिस टीम को सौपा, पुलिस ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए चॉकलेट दिलवाई।

 यातायात प्रबंधन पुलिस की "क्यूआरटी टीम-3" रिंग रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही कर रही थी।  इसी दौरान दो बच्चे सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी के पास आए और कहा कि "सर हम खेल रहे थे तब यह पर्स सड़क पर गिरा हुआ मिला।" सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें चॉकलेट दिलवाई। जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें कुछ जरूरी दस्तावेज मिले जिनमें लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर चोइथराम मंडी से उस पर्स के मालिक को बुलाकर पर्स सौपा गया। व्यक्ति ने कहा की सर इसमें मेरे जरूरी दस्तावेज थे और मैं बहुत देर से परेशान हो रहा था।  कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।