रतलाम जिले में गत वर्ष की तुलना में 3 गुना ज्यादा गेहूं इस वर्ष खरीदा गया-बारदाना का रेक मिला समस्या हल होगी
#रतलाम 22 मई 2020/ रतलाम जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी गत वर्ष की तुलना में 3 गुना ज्यादा की गई है। इस कारण से बारदाना की कुछ कमी उत्पन्न हुई, परंतु इसके लिए लगातार किए गए प्रयासों के फलस्वरूप इंदौर से रेलवे रेक द्वारा बारदाना जिले को मिल रहा है। जिससे समस्या का हल हो जाएगा।
.कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए समस्त व्यवस्थाएं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश अनुसार की जा रही है। जिले में जिन खरीदी केंद्रों पर ज्यादा वाहन एवं भीड़ देखे
वहां संबंधित एसडीएम द्वारा चाय पानी भोजन की व्यवस्था भी शुक्रवार से करवाई गई है। जिन किसानों को मैसेज गए हैं उनका गेहूं नियमानुसार अनिवार्य लिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि किसान बंधु थोड़ा संयम रखें। जिले में समस्त व्यवस्थाएं की जा रही है। जिला प्रशासन एक साथ कोरोना महामारी नियंत्रण टिड्डी दल की रोकथाम एवं समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरा फोकस किए हुए हैं हमारे जिले के किसान भाई भी एक योद्धा की तरह है और इन योद्धाओं के सहयोग से जिला प्रशासन समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य सफलतापूर्वक कर लेगा।