रतलाम थाना माणकचौक टीआई अय्यूब खान के पास न्यूजर्सी यूएसए से मयंक त्रिवेदी श्रीमाली वास का फोन कॉल आया कि सर में अभी न्यूजर्सी मे हु और मेरे माता-पिता जोकि श्रीमाली वास में अकेले रहते है जिनकी आज विवाह की 50 वी वर्षगांठ है अगर कोई जाकर उनको बधाई देदे गा तो उनको बहुत खुशी होगी ये बात सुनकर अय्यूब खान ने अपने आरक्षक धीरज व मुकेश को पुष्प माला लेकर उनके घर पर भेजा जहा उन माता-पिता को उन जवानों ने💐 पुष्प माला💐 पहनाकर उनको विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी व उन माता पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया माता-पिता काफ़ी खुश नजर आए