Skip to main content

रतलाम शहर में सब्जी थोक क्रय-विक्रय 26 मई से मंडी में आरम्भ

रतलाम 23 मई 2020/ सब्जी उत्पादक किसान बंधुओं तथा कमीशन एजेंट को सूचित किया गया है कि सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी प्रांगण में हरी सब्जी थोक क्रय-विक्रय 26 मई की प्रातः 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रारंभ किया जाएगा। लहसुन-प्याज नीलामी व्यवस्था में आंशिक संशोधन करके सब्जी मंडी लहसुन-प्याज में 75 के स्थान पर 200 ट्राली वाहनों की नीलामी 26 मई से प्रारंभ होगी। प्रथम नीलामी 26 मई को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एवं शेष ट्रॉलीओं के लिए द्वितीय नीलामी दोपहर 2:30 से शाम 4:00 बजे तक की जाएगी।


मंडी सचिव श्री एम.एल. बारसे ने बताया कि लहसुन-प्याज के वाहनों को मंडी प्रांगण में प्रवेश प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे के मध्य दिया जाएगा तथा किसान अपनी कृषि उपज लहसुन ट्रालियों में खुली लेकर आए, कट्टे-बोरों में लेकर नहीं आए। प्याज नीलामी व्यवस्था पूर्व अनुसार ही रहेगी। मंडी में उपज लाने के लिए बुकिंग 26 मई से पुनः आगामी दिनांक हेतु प्रारंभ की जाएगी। बुकिंग हेतु किसान अनाज मंडी गेहूं, सोयाबीन, चना के लिए मोबाइल नंबर 96854 05487 या 99073 42986 एवं सब्जी मंडी लहसुन-प्याज मोबाइल नंबर 96302 33650 या 93404 21949 पर निर्धारित समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के मध्य संपर्क करें। साथ ही किसान बंधु एवं समस्त व्यक्ति कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें


Popular posts from this blog

रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने किये थाना प्रभारी के तबादले दिलीप राजौरिया डीडी नगर,अशोक ननामा सरवन थाना प्रभारी बने

 

रतलाम जिले में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही

 22 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम शहर में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 21 जनवरी की रात्रि से लेकर 22 जनवरी तक लगातार शासकीय अमले द्वारा कार्यवाही की जाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। 21 जनवरी की रात्रि में पुलिस, नगर निगम तथा राजस्व के संयुक्त दल द्वारा जुआरियों, सटोरियों तथा गुण्डों द्वारा अवैध रुप से निर्मित 12 मकान ध्वस्त किए गए। इसके पश्चात् 22 जनवरी को प्रताप नगर में बगैर अनुमति बनाया गया 80 लाख रुपए मूल्य का मकान तोडा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एस.पी. श्री गौरव तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएसपी श्री हेमन्त चौहान, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी आदि उपस्थित रहे। इसके के पूर्व रात्रि में शहर के भाटो का वास, बरगुण्डों का वास, सिलावटों का वास, लोहार रोड, हरदेव लाला की पीपली क्षेत्रों मे कार्यवाही की गई थी। जिले  में गुण्डा तत्वों, माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।

इंदौर मे सड़क पर खेल रहे बच्चों को पर्स मिला तो यातायात प्रबंधन पुलिस टीम को सौपा, पुलिस ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए चॉकलेट दिलवाई।

 यातायात प्रबंधन पुलिस की "क्यूआरटी टीम-3" रिंग रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही कर रही थी।  इसी दौरान दो बच्चे सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी के पास आए और कहा कि "सर हम खेल रहे थे तब यह पर्स सड़क पर गिरा हुआ मिला।" सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें चॉकलेट दिलवाई। जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें कुछ जरूरी दस्तावेज मिले जिनमें लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर चोइथराम मंडी से उस पर्स के मालिक को बुलाकर पर्स सौपा गया। व्यक्ति ने कहा की सर इसमें मेरे जरूरी दस्तावेज थे और मैं बहुत देर से परेशान हो रहा था।  कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।