धौलपुर (राजस्थान) में कोविड-19 के लगातार बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुये धौलपुर से मुरैना जिले में आने वाले लोंगो के लिये चैक पॉइन्ट अल्लोवली पर बनाया गया है। जहां पुलिस एवं राजस्व अधिकारी पूरी सख्ती से कलेक्टर के आदेश का पालन कर रहे है इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे अल्लावेली चैक पॉइन्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हांेने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि हाइवे से निकलने वाले ट्रकों का न रोकते हुये उसमें बैठने वाली सवारियों का आधार कार्ड चैक करें, धौलपुर से मुरैना जिले में आने वाले लांेगो का सख्ती से परीक्षण करें और दिल्ली एवं अन्य शहरों से ग्वालियर, झांसी, भोपाल आदि शहरों के लिये निकलने वाले लोंगो के आधार कार्ड में उनके एड्रेस प्रूफ देखने के बाद छोड़ दें। इस पर कलेक्टर ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि धौलपुर से मोटर सायकिल और फोर व्हीलर वाहनों में आने वाले लोंगो को शीघ्र वापस करें या कोरोना की जांच रिपोर्ट बतायें। तभी मुरैना आने की अनुमति दें। #jansamparkmp