Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

राजस्थान के धौलपुर चेक पोस्ट पर कोविड-19 को देखते हुए वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है

धौलपुर (राजस्थान) में कोविड-19 के लगातार बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुये धौलपुर से मुरैना जिले में आने वाले लोंगो के लिये चैक पॉइन्ट अल्लोवली पर बनाया गया है। जहां पुलिस एवं राजस्व अधिकारी पूरी सख्ती से कलेक्टर के आदेश का पालन कर रहे है इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे अल्लावेली चैक पॉइन्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हांेने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि हाइवे से निकलने वाले ट्रकों का न रोकते हुये उसमें बैठने वाली सवारियों का आधार कार्ड चैक करें, धौलपुर से मुरैना जिले में आने वाले लांेगो का सख्ती से परीक्षण करें और दिल्ली एवं अन्य शहरों से ग्वालियर, झांसी, भोपाल आदि शहरों के लिये निकलने वाले लोंगो के आधार कार्ड में उनके एड्रेस प्रूफ देखने के बाद छोड़ दें। इस पर कलेक्टर ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि धौलपुर से मोटर सायकिल और फोर व्हीलर वाहनों में आने वाले लोंगो को शीघ्र वापस करें या कोरोना की जांच रिपोर्ट बतायें। तभी मुरैना आने की अनुमति दें। #jansamparkmp

रतलाम शहर में 25 जून से वृक्ष मित्र वाहिनी द्वारा शहर के नागरिको को सशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जायेंगे

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आरम्भ किए गए हर घर हरियाली अभियान के तहत वन विभाग की वृक्ष मित्र वाहिनी वेन द्वारा 25 जून से रतलाम शहर में भ्रमण कर नागरिकों को सशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जायेंगे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए एसडीएम लक्ष्मी गामड़ व तहसीलदार गोपाल सोनी 25 जून को प्रातः 8.30 बजे कालिका माता प्रांगण से पौधा वितरण आरम्भ किया जा रहा है। जिसमें चलित वाहन द्वारा निर्धारित चार रुटों पर सशुल्क पौधे शासन द्वारा निर्धारित दरों पर नागरिकों की मांग अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे। वाहन में मांग अनुसार पौधे कम उपलब्ध होने की स्थिति में संबंधित (नागरिक) उनका रजिस्ट्रेशन कर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे वन मंडलाधिकारी श्रीमती वासु कनोजिया ने बताया कि प्रथम रुट 25 से 29 जून तक फव्वारा चौक, कोर्ट चौराया या छत्रीपुल, दो बत्ती थाने के सामने (चौपाटी पर), दिलबहार चौराहा (आबकारी आफिस के सामने), लोकेन्द्र टाकिज चौराहा, काले रोड तिराहा, कालिका माता मंदिर रहेगा जिसका समय प्रातः 9.00 से सायं 7.00 बजे तक रहेगा। द्वितीय रूट (26 से 30 जून) साक्षी पेट्रोल पम्प, अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर चौराहा, सैलाना बस...

रतलाम जिले के सैलाना बाजना क्षेत्र में उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण में तेजी लाएं

कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश #RATLAM 22 जून 2020/  शासन की मंशा अनुसार हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उचित मूल्य की दुकानों द्वारा समय सीमा में राशन का वितरण हो, हितग्राहियों द्वारा गेहूं तथा चावल का उठाव समय पर कर लिया जाए। यह एसडीएम तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुनिश्चित करें। बैठक में लोक सेवा गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लंबित आवेदनों की समीक्षा की। इस दौरान नया तहसीलदार बिलपांक तथा नायब तहसीलदार सैलाना द्वारा समय सीमा में कार्य नहीं किए जाने पर उनको शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। इसके साथ ही जिले के सभी एसडीएम को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि भू-अधिकार ऋण पुस्तिकाओं के वितरण में ढिलाई नहीं बरती जाए, जो भी तहसीलदार, नायब तहसीलदार इस कार्य में ढिलाई बरते उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के तहत जिले के लिए प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी लेते हुए कार्यपालन यंत्री को इस दिशा में तेजी से कार्य करने को निर्देशित किया। कलेक...

रतलाम में प्रतिदिन स्वस्थ होकर अस्पताल से घर पहुंच रहे हैं #कोरोना पेशेंट

सोमवार को 4 योद्धाओं ने जंग जीती रतलाम 22 जून 2020/ रतलाम में स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचने वाले कोरोना पेशेंट का सिलसिला निरंतर जारी है। प्रतिदिन कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकल रहे हैं। सोमवार को भी चार कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती, अस्पताल से निकलकर अपने घर पहुंचे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा स्टाफ  ने स्वस्थ पेशेंट का स्वागत अभिनंदन किया। सोमवार को रतलाम तथा जावरा के दो-दो पेशेंट स्वस्थ हुए और अस्पताल से अपने घर गए। इनमें 45 वर्षीया दो महिलाएं, 60 वर्षीय पुरुष और 39 वर्षीय युवक सम्मिलित था। रतलाम के पेशेंट पीएनटी कॉलोनी तथा समता नगर के हैं, जावरा के पेशेंट गवली मोहल्ला तथा नजरबाग के है।

रतलाम: 3 मरीजों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

खबरगुरु (रतलाम) 20 जून।  कोरोना वायरस का कहर जारी है। रविवार रात प्राप्त जॉंच रिपोर्ट में 3 मरीज कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित का उपचार मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। इस तरह रतलाम जिले में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या 137 तक पहुंच गई। उल्लेखनीय है कि अब तक 109 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोरोना वायरस से 6 की मौत हुई है। अब मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 22 संक्रमित उपचार रत है। रतलाम जिले के तीन कोरोना संक्रमित इंदौर में आए हैं, जिनका इंदौर में उपचार चल रहा है। जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से रविवार रात मिली जानकारी के अनुसार 3 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 1 फीवर क्लिनिक से निवासी बड़ी सीतला माता और 2- पूर्व पोसिटिव के निकट कांटेक्ट निवास लक्ष्मणपुरा एवं जवाहर नगर  से है।

रतलाम जिले में मलेरिया नियंत्रण के लिए वृहद स्तर पर कार्य

रतलाम 19 जून 2020/ रतलाम जिले में मलेरिया की बीमारी पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम आरोग्य केंद्रों पर रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट उपलब्ध कराए गए हैं जिनके माध्यम से मात्र 15 से 30 मिनट में जांच द्वारा परिणाम बता दिया जाता है। जिले में 51 हाई रिस्क ग्रामों को चिन्हित  किया गया है जहां पर मलेरिया नियंत्रण के लिए अल्फा साइपर मैथ्रन दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि रतलाम जिले के बाजना, पिपलोदा तथा सैलाना विकासखंडों के 51 गांवों को मलेरिया के संदर्भ में हाई रिस्क ग्रामों के रूप में चिन्हित किया गया। यह चिन्हांकन गत वर्ष के डाटा के आधार पर किया गया है। जिले में बनाए गए फीवर क्लिनिक्स पर भी रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे वहां आने वाले मरीजों की मलेरिया जांच हो सकेगी। जिले में गत वर्ष 2 लाख 43 हजार मच्छरदानियां भी वितरित की गई थी जिसके फलस्वरुप मलेरिया के प्रकरणों में उल्लेखनीय कमी आई है। इसके अलावा जून माह में मलेरिया एडवोकेसी का...

रतलाम जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव और मिले जिसमें 7 जावरा 2 रतलाम के हैं

रतलाम- मेडिकल कालेज से प्राप्त रिपोट में 9 सैम्पल पॉजिटिव आये , पॉजिटिव में 02मरीज रतलाम जबकि 07 पॉजिटिव पेशेन्ट जावरा का निवासी है । 9 पॉजिटिव पेशेन्ट में से 6 पूर्व के पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट हैं , 03फीवर क्लिनिक से । जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर फीवर क्लिनिक खोले गए है जिनके फायदे अब सामने आ रहे है । आज दिनांक तक कोविड 19 कि स्थिति- *कुल पॉजिटिव पेशेन्ट - 127 *एक्टिव पॉजिटिव - 45 *डिस्चार्ज - 77  *मौत - 5

रतलाम कलेक्टर,एसपी ने ताल में बनाए जा रहे #कंटेनमेंट_क्षेत्र का निरीक्षण किया

#रतलाम / कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान शहर के साथ-साथ जिले के सभी गांव पर भी अपनी पूरी नजर  जमाए हुए हैं जिसके चलते वह कल शाम को ताल पहुंची वहा बनाए जा रहे कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया उनके साथ जिले के एसपी श्री गौरव जी तिवारी व तपस्या परिहार भी उपस्थित थे

एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने देर रात कस्तूरबा नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया

    *तबादले के बाद भी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम रतलाम शहर मे  देर रात कस्तूरबा नगर की 32 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर की दबंग एसडीएम श्री मति  लक्ष्मी गामड़ ने अपनी टीम व पुलिस अधिकारीयो के साथ मौके  का मुआयना करने पहुची आ आवश्यक निर्देश भी अधिकारी को दिये जबकि शाम को श्री मति गामड़ का तबादला अलिराजपुर हो गया है शहर की इस लेडी सिंघम को रतलाम शहर हमेशा याद रखेगा कोरोना कि इस महामारी मे उन्होंने अपनी जान की परवाह न किये बिना शहर का बहुत शानदार कार्यकाल पूरा किया शहर की जनता की और से व जनसत्याग्रह  परिवार की ओर से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई  शुभकामनाएं देता की आप 1 बार फिर से बड़े पद पर रहकर रतलाम शहर की सेवा करो

रतलाम शहर में कोरोना योद्धा के रूप 3 माह से ड्यूटी पर तैनात जवान रोशन राठौर को जन्मदिन की बधाई

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻रतलाम जिले के माणक चौक थाना आरक्षक 3 माह से कोरोना योद्धा के रूप मे अपनी ड्यूटी पर तैनात है जो अपनी किसी भी प्रकार से कोई परवाह न करते हुए शहर की जनता के हित मे कार्यरत योद्धा रोशन राठौर को साप्ताहिक जनसत्याग्रह परिवार की और से जन्मदिवस की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं 🌴🌴🌴🌴

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ श्री मुनिराज जी महोदय के निर्देशन में थाना बन्नादेवी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर लूटेरे 1. सुरेश पुत्र बाबूलाल नि0 गली न0-2 डोरी नगर थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़ 2. जसवन्त सिंह उर्फ कालू पुत्र राम प्रसाद नि0 करहला थाना गौंडा जनपद अलीगढ़ को दो नाजायज तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की निशादेही पर 06 माह पूर्व लूटा गया ट्रैक्टर सोनालिका न0 UP81CF9343 मय ट्रॉली सहित किया बरामद

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रोजगार संवर्धन के लिए उद्योगपतियों से की चर्चा

गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा   गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा  कोविड-19 के बाद उत्पन्न हालातों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। अत: सभी उद्योगपति अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें। डॉ. मिश्रा आज अपने निवास पर रोजगार संवर्धन को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे थे। मंत्री डॉ. मिश्रा के आव्हान पर उपस्थित सभी उद्योगपतियों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिये जाने पर सहमति दी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अधिकतम जरूरतमंदों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगपतियों से चर्चा की है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध हो, इस पर सभी  उद्योगपतियों ने सहमति देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उद्योगपतियों ने कहा कि रोजगार सृजन के नए कार्य भी प्रारंभ करेंगे ताकि और अधिक लोगों को कार्य मिल सके।     बैठक में श्री सुनील बंसल, श्री राजीव अग्रवाल, श्...

कलेक्टर ने #कंटेंटमेंट_क्षेत्र का निरीक्षण किया

रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने सोमवार रात्रि शहर के कंटेंटमेंट क्षेत्र मोमिनपुरा, नयापुरा का निरीक्षण किया वहा पर ड्यूटी पर खड़े अधिकारीयो से आवश्यक जानकारी प्राप्त की

रतलाम में पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या 53 एक्टिव मरीज 18

रतलाम मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 पुरुष उम्र 28 वर्ष और उसी परिवार का एक बालक 4 वर्ष, की covid सैंपल रिपोर्ट positive आई है , जो कि पूर्व में बनाए गए कंटेंटमेंट जोन नयापुरा रतलाम में पॉजिटिव आई 23 वर्षीय महिला रोगी के परिवार के सदस्य हैंl  दोनों पॉजिटिव रोगी पहले से ही मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में है जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया हैl  रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है l इनके अन्य परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आए हुए लोगों को पूर्व से भी क्वारंटाइन किया गया है आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है ।

रतलाम कलेक्टर ने बीती रात्रि जावरा पहुंचकर कंटेंटमेंट एरियो का निरीक्षण

#रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बीती रात्रि जावरा पहुंचकर कंटेंटमेंट एरिया बनाए गए क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर अधिकारियों के साथ गाड़ी खाना तथा पठान टोली में पहुंची। इस दौरान जावरा विधायक श्री राजेन्द्र पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

कोरोना संक्रमितों के निवास क्षेत्रो में कंटेनमेंट एरिया बनाया गया

रतलाम 5 जून 2020/ रतलाम शहर के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निवास क्षेत्र दीनदयाल नगर तथा नयापुरा में कंटेनमेंट एरिया बनाए गए है। जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार एपी सेंटर को ध्यान रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए उसकी सीमा निर्धारित की गई है। जारी आदेश के अनुसार दीनदयाल नगर में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए उत्तरी सीमा शैलेष राठोर के मकान से पूर्व की और चलते हुए बजरंग किराना तक, पूर्वी सीमा बजरंग किराना से रोड पार कर खाली प्लाट शामिल करते हुए दक्षिण की और सड़क पार कर दीनदयाल पानी कि टंकी को शामिल करते हुए बैरागी नमकीन तक,  दक्षिणी सीमा बैरागी नमकीन से पश्चिम की और सड़क पार कर चलते हुए अनिता मेडा के मकान तक तथा पश्चिमी सीमा अनिता मेडा के मकान से उत्तर की और चलते हुए लक्ष्मी निवास को शामिल करते हुए शैलेष राठोर के मकान तक रहेगी। नयापुरा में कंटेनमेंट क्षेत्र के तहत उत्तरी सीमा हाट की चौकी मेन रोड से उमर सायकल को शामिल करते हुए पश्चिमी दिशा में चलते हुए रईस फर्नीचर तक, पूर्वी सीमा रईस फर्नीचर से दक्षिण दिशा में चते हुए बानो बी के मकान से पूर्...

रतलाम मे कोरोना नियंत्रण के लिए शहर में होगा ठोस सर्वेक्षण, गंभीर लक्षण दिखने पर लिया जाएगा सैंपल

कलेक्टर ने शहर के मैदानी अमले की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश #रतलाम 5 जून 2020/ कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। रतलाम शहर में मरीजों के चिन्हांकन के लिए ठोस, सघन सर्वेक्षण करने की तैयारी है। सर्वेक्षण दल डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करके मरीज चिन्हांकित अंकित करेंगे। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के गंभीर लक्षण दिखने पर क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लिया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वेक्षण के दिशा-निर्देश देने हेतु डॉक्टर्स, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ आदि को बुलाया गया था। कलेक्टर ने कह़ा कि शहर में थाना क्षेत्रवार दलों का गठन किया जा रहा है, इनके ऊपर एनफोर्समेंट टीम रहेंगी जिसमें तहसीलदार, थाना प्रभारी सम्मिलित रहेंगे। एनफोर्समेंट टीम  सर्वेक्षण दल द्वारा सूचित किए जाने पर तत्काल सैंपल लिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने प्रशासन की मंशा बताई कि जितनी जल्दी मरीज पहचान में आएगा, उतनी ही जल्दी उसका उपचार हो सकेगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े...

रतलाम-प्रायवेट अस्‍पताल के चिकित्‍सक #कोविड संदिग्‍ध मरीजों की जानकारी साझा करें

कलेक्‍टर श्रीमती रूचिका चौहान ने बैठक में दिए निर्देश 4 जून 2020/ रतलाम जिले के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष पर जिले के प्रायवेट अस्‍पताल के चिकित्‍सकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्‍टर श्रीमती रूचिका चौहान ने प्रायवेट अस्‍पताल के चिकित्‍सकों से कहा कि वर्तमान में कोविड 19 के संदिग्‍ध मरीजों की शीघ्र पहचान जांच एवं उपचार कराया जाना आवश्‍यक है। इस संबंध में निजी चिकित्‍सक संदिग्ध कोविड के मरीजों की लक्षणों के आधार पर पहचान करें और इस प्रकार के मरीजों की जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ साझा करें ताकि मरीजों की शीघ्र पहचान की जा सके और उनको उचित प्रबंधन कर सैंपलिंग आदि की प्रक्रिया कर उपचार किया जा सके। कलेक्‍टर ने बताया कि सभी चिकित्‍सक 40 वर्ष से अधिक आयु के व्‍यक्तियों तथा गर्भवती और प्रसूता माताओं पर विशेष ध्‍यान दें साथ ही उच्‍च रक्‍तचाप, कैंसर, डायविटीज के मरीजों की जांच उपचार में विशेष सावधानी रखें। उन्‍होने कहा कि समय पर मरीजों की पहचान करने से समुदाय में संक्रमण से बचा जा सकेगा, वहीं मरीजों को कोरोना होने की स्थिति में बचाने में भी मदद मिलेगी। प्रायवेट अस्‍पताल के चिकित्‍सक ...

रतलाम कलेक्टर ने व्यापारी एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित की

दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश  4 जून 2020/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुरुवार को शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान शहर के 54 व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों का समूह मौजूद था। कलेक्टर ने कहा कि समय की गंभीरता को समझते हुए आने वाले समय में संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु ठोस कदम उठाते हुए जीवनशैली चेंज करना पड़ेगी, व्यापारी कोरोना की गंभीरता को समझें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि व्यापारी अपनी दुकानों पर मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि व्यापारी दुकानों में आने वाले ग्राहक को भी समझाएं कि वह मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। दुकान में हाथ धुलाई के लिए साबुन, पानी और सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। इस व्यवस्था के लिए दुकान में एक कर्मचारी विशेष रूप से तैनात रहे। बैठक में श्री मनोहर पोरवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, श्री राजेंद्र अग्रवाल, श्री कांतिलाल छाजेड़, श्री अमित अग्रवाल, श्री शैलेंद्र गांध...