*तबादले के बाद भी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम
रतलाम शहर मे देर रात कस्तूरबा नगर की 32 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर की दबंग एसडीएम श्री मति लक्ष्मी गामड़ ने अपनी टीम व पुलिस अधिकारीयो के साथ मौके का मुआयना करने पहुची आ आवश्यक निर्देश भी अधिकारी को दिये जबकि शाम को श्री मति गामड़ का तबादला अलिराजपुर हो गया है शहर की इस लेडी सिंघम को रतलाम शहर हमेशा याद रखेगा कोरोना कि इस महामारी मे उन्होंने अपनी जान की परवाह न किये बिना शहर का बहुत शानदार कार्यकाल पूरा किया शहर की जनता की और से व जनसत्याग्रह परिवार की ओर से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देता की आप 1 बार फिर से बड़े पद पर रहकर रतलाम शहर की सेवा करो