खबरगुरु (रतलाम) 20 जून। कोरोना वायरस का कहर जारी है। रविवार रात प्राप्त जॉंच रिपोर्ट में 3 मरीज कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित का उपचार मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। इस तरह रतलाम जिले में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या 137 तक पहुंच गई।
उल्लेखनीय है कि अब तक 109 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोरोना वायरस से 6 की मौत हुई है। अब मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 22 संक्रमित उपचार रत है। रतलाम जिले के तीन कोरोना संक्रमित इंदौर में आए हैं, जिनका इंदौर में उपचार चल रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से रविवार रात मिली जानकारी के अनुसार 3 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 1 फीवर क्लिनिक से निवासी बड़ी सीतला माता और 2- पूर्व पोसिटिव के निकट कांटेक्ट निवास लक्ष्मणपुरा एवं जवाहर नगर से है।