Skip to main content

रतलाम शहर में 25 जून से वृक्ष मित्र वाहिनी द्वारा शहर के नागरिको को सशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जायेंगे

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आरम्भ किए गए हर घर हरियाली अभियान के तहत वन विभाग की वृक्ष मित्र वाहिनी वेन द्वारा 25 जून से रतलाम शहर में भ्रमण कर नागरिकों को सशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जायेंगे।


कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए एसडीएम लक्ष्मी गामड़ व तहसीलदार गोपाल सोनी



25 जून को प्रातः 8.30 बजे कालिका माता प्रांगण से पौधा वितरण आरम्भ किया जा रहा है। जिसमें चलित वाहन द्वारा निर्धारित चार रुटों पर सशुल्क पौधे शासन द्वारा निर्धारित दरों पर नागरिकों की मांग अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे। वाहन में मांग अनुसार पौधे कम उपलब्ध होने की स्थिति में संबंधित (नागरिक) उनका रजिस्ट्रेशन कर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे



वन मंडलाधिकारी श्रीमती वासु कनोजिया ने बताया कि प्रथम रुट 25 से 29 जून तक फव्वारा चौक, कोर्ट चौराया या छत्रीपुल, दो बत्ती थाने के सामने (चौपाटी पर), दिलबहार चौराहा (आबकारी आफिस के सामने), लोकेन्द्र टाकिज चौराहा, काले रोड तिराहा, कालिका माता मंदिर रहेगा जिसका समय प्रातः 9.00 से सायं 7.00 बजे तक रहेगा। द्वितीय रूट (26 से 30 जून) साक्षी पेट्रोल पम्प, अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर चौराहा, सैलाना बस स्टैण्ड, शहर सराय, सुभाष नगर चौराहा, बाजना बस स्टैण्ड चौराहा, दीनदयाल नगर थाने के सामने, त्रिपोलिया गेट, चमारिया नाका, घांस बाजार, चांदनीचौक, हरदेवलाला की पीपली, लोहार रोड, रानीजी का मंदिर, डालुमोदी बाजार, महलवाडा (पैलेस रोड), चिंगीपुरा, हाकीमवाडा रहेगा जिसका समय प्रातः 9.00 से सायं 7.00 बजे तक रहेगा।


तृतीय रुट (27 जून से 1 जुलाई) डोंगरे नगर चौराहा, मोहन नगर तिराहा, कस्तुरबा नगर मेन रोड, 80 फीट रोड, हनुमान ताल, विरियाखेडी जवाहर स्कूल के पास रहेगा जिसका समय प्रातः 9.00 से सायं 7 00 बजे तक रहेगा। चतुर्थ रुट (28 जून से 2 जुलाई) विनोबा नगर, रेलवे हास्पिटल के सामने, डोसीगांव, जावरा रोड बायपास तिराहा, कृषि उपज मण्डी, इंदिरा नगर रहेगा जिसका समय प्रातः 9.00 से सायं 7.00 बजे तक रहेगा। चलित वाहन पर मुख्य रुप से औषधि प्रजाति के पौध्ो जिनमें तुलसी, नींबू, सुरजना, कबीट, मीठा नीम, बीजा, बेलपत्र, नीम, हर्रा, बहेडा तथा अर्जुन, फलदार प्रजाति के पौधों में आम, जामुन, इमली, सीताफल, अनार, खिरनी, जामफल, बादाम, जंगल जलेबी तथा कटहल, शोभादार प्रजाति के पौधों में कचनार, केशिया सायमा, पेल्टा फार्त, रेन्ट्री, गुलमोहर, अमलतास, अशोक, कनेर, गुडहल, गुलाब, संकटापन्न प्रजाति के पौधों में अंजन, कुल्लु, गधा पलास, बहेडा, हर्रा उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह फायकस प्रजाति के पौधों में बरगद, पीपल, गुलर, पारस पीपल तथा वानिकी प्रजाति के पौधों में सागोन, बांस, महुआ, शीशम, करंज, चिरोल, सिरस, देशी कैर, सिस्सुतथा रेउझा के पौधे शामिल रहेंगे।


Popular posts from this blog

रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने किये थाना प्रभारी के तबादले दिलीप राजौरिया डीडी नगर,अशोक ननामा सरवन थाना प्रभारी बने

 

रतलाम जिले में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही

 22 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम शहर में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 21 जनवरी की रात्रि से लेकर 22 जनवरी तक लगातार शासकीय अमले द्वारा कार्यवाही की जाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। 21 जनवरी की रात्रि में पुलिस, नगर निगम तथा राजस्व के संयुक्त दल द्वारा जुआरियों, सटोरियों तथा गुण्डों द्वारा अवैध रुप से निर्मित 12 मकान ध्वस्त किए गए। इसके पश्चात् 22 जनवरी को प्रताप नगर में बगैर अनुमति बनाया गया 80 लाख रुपए मूल्य का मकान तोडा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एस.पी. श्री गौरव तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएसपी श्री हेमन्त चौहान, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी आदि उपस्थित रहे। इसके के पूर्व रात्रि में शहर के भाटो का वास, बरगुण्डों का वास, सिलावटों का वास, लोहार रोड, हरदेव लाला की पीपली क्षेत्रों मे कार्यवाही की गई थी। जिले  में गुण्डा तत्वों, माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।

इंदौर मे सड़क पर खेल रहे बच्चों को पर्स मिला तो यातायात प्रबंधन पुलिस टीम को सौपा, पुलिस ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए चॉकलेट दिलवाई।

 यातायात प्रबंधन पुलिस की "क्यूआरटी टीम-3" रिंग रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही कर रही थी।  इसी दौरान दो बच्चे सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी के पास आए और कहा कि "सर हम खेल रहे थे तब यह पर्स सड़क पर गिरा हुआ मिला।" सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें चॉकलेट दिलवाई। जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें कुछ जरूरी दस्तावेज मिले जिनमें लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर चोइथराम मंडी से उस पर्स के मालिक को बुलाकर पर्स सौपा गया। व्यक्ति ने कहा की सर इसमें मेरे जरूरी दस्तावेज थे और मैं बहुत देर से परेशान हो रहा था।  कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।