Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

रतलाम जिले में 25 तथा 26 जुलाई को सभी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी

रतलाम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार 25 एवं 26 जुलाई को जिले की सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, वायनरी वाइन आउटलेट्स, भांग, भांग घोटा एवं भांग मिठाई की दुकानें, देशी एवं विदेशी मधभांडागार बंद रहेंगे। ज्ञातव्य है   कि 25 एवं 26 जुलाई को संपूर्ण जिले में टोटल लॉकडाउन के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त आदेश जारी किया गया है।

#Covid 19 में सावधानी बरतें, ई-राखी भेजें बहनें : मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

गृह, जेल, विधि विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल वासियों से कोरोना संक्रमण काल में सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने भोपाल की बहनों से रक्षाबंधन का त्यौहार ई-राखी भेजकर मनाने की अपील की है। मंत्री Dr. Narottam Mishra ने कहा कि कोरोना का सबसे बेहतर उपचार सावधानी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों का नि:शुल्क उपचार कराया जा रहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि बीमारी कभी जाति, धर्म, संप्रदाय, अमीरी और गरीबी देखकर नहीं होती है। उन्होंने विश्वव्यापी महामारी कोरोना से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन्स अनुसार सभी से सावधानी बरतने का आव्हान किया है

मध्यप्रदेश के राजगढ मे अंतरराष्ट्रीय गैंग ने दिया था चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस ने आरोपियों को 7 दिन मे किया गिरफ्तार,

1 करोड़ 53 लाख के जेवरात बरामद (खबरबाबा.काम) जनसत्याग्रह/ राजगढ पुलिस ने पचौर में हुई चोरी के आरोपियों को 7 दिवस के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. * राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप जी शर्मा की प्रेस वार्ता वारदात में अंतरराष्ट्रीय गैंग शामिल है .नेपाल से आकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चोरी गया मशरूका सहित 01 करोड़ 53 लाख के जेवरात बरामद किए है.मामले को सुलझाने पर पुलिस टीम का सम्मान और प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई. पुलिस टीम ने प्रोत्साहन राशि कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की.

रतलाम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से शुक्रवार को 15 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे

RATLAM मेडिकल कॉलेज के #कोविड हॉस्पिटल से शुक्रवार को 15 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले तथा हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित था। शुक्रवार को रतलाम के जेल परिसर, रामबाग कॉलोनी, डोंगरे नगर, पैलेस रोड, जावरा के छिपापूरा, सूतारी पूरा रावटी तथा आलोट के मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। अब एक्टिव पॉजिटिव शेष मरीज 67 हैं

रतलाम कलेक्टर ने वीसी लेकर सैंपलिंग दलों को गाइड लाइन के अनुसार सैंपल लेने के लिए दिए निर्देश

रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार की सुबह वीसी लेकर जिले के सैंपलिंग दलों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा शासन की गाइड लाइन के अनुसार सैंपल लेने के लिए दलों को मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम ग्रामीण श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम शहर सुश्री शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉक्टर गौरव बोरीवाल उपस्थित थे। साथ ही जिले के अन्य एसडीएम, बीएमओ एवं सेंपलिंग दल वीसी से जुड़े थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यदि गाइड लाइन के अनुसार सैंपल लेने में त्रुटि की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर द्वारा लक्षण रहित व्यक्तियों के सैंपल लेने, हाई रिस्क, लो रिस्क व्यक्तियों की सैंपलिंग करने, विभिन्न दशाओं में आइसोलेट अथवा क्वॉरेंटाइन किए जाने संबंधी  विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। कलेक्टर ने कंटेंटमेंट क्षेत्र में लाक्षणिक अथवा गैर लाक्षणिक व्यक्तियों की जांच, अस्पताल में दाखिल करवाने, सैंपल लेने की भी विस्तृत जानकारी सैंपलिंग दलों को दी, रेंडम सेंपलिंग के बारे में भी समझाया। वीसी में कलेक्टर द्वारा बताया गया कि रै...

रतलाम जिले में गुंडे, माफियाओं,तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई जारी

फोरलेन पर तीन ढाबे जमींदोज किए गए रतलाम में  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिले में भी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में गुंडों, माफियाओं, ब्याजखोरो के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। .इस तारतम्य में 23 जुलाई को रतलाम नीमच फोरलेन पर छप्पू खान पिता नन्हे खान निवासी हसन पालिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के तीन ढाबे 60 लाख रुपैया कीमत के अवैध निर्माण के कारण जमींदोज किए गए। .कार्रवाई में एसडीएम श्री राहुल धोटे , सीएसपी श्री प्रदीप सिंह राणावत, तहसीलदार श्री नित्यानंद पांडे सहित पुलिस एवं प्रशासन का अमला शामिल था।

राज्यपाल श्री लाल जी टंडन के निधन पर राजभवन के अधिकारियों कर्मचरियों ने दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल श्री लाल जी टंडन के निधन पर राजभवन में शोक सभा का आयोजन आज किया गया। समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने दिवगंत आत्मा के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन का निधन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, हम सभी के मार्गदर्शक, मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन की खबर बेहद दुखद है। उनसे हर कदम पर कुछ नया सीखने को मिलता रहा, समाज व राष्ट्र के प्रति उनका पूर्ण समर्पण भाव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। उनका निधन भाजपा संगठन के लिए ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे, उनके परिजनों व समर्थकों को यह दुख सहने का संबल प्रदान करे।

वित्त मंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने पशुपतिनाथ महादेव के दर्शन किये व कोरोना की मुक्ति के लिए प्रार्थना की

वित्त योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किये। उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ से प्रदेश को कोरोना संकट से रक्षा प्रदान करने और सुख-समृद्धि की कामना की। वित्त मंत्री ने सर्किट हाऊस में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से मुलाकात भी की। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कोरोना नियंत्रण के लिये जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन हर हालत में किया जाये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राम कोटवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थेवित्त योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किये। उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ से प्रदेश को कोरोना संकट से रक्षा प्रदान करने और सुख-समृद्धि की कामना की। वित्त मंत्री ने सर्किट हाऊस में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से मुलाकात भी की। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कोरोना नियंत्रण के लिये जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन हर हालत में किया जाये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज प...

उज्जैन मे श्रावण के दूसरे सोमवार पर भगवान मनमहेश पालकी में एवं चंद्रमौलेश्वर हाथी पर सवार होकर अपने भक्‍तों के साथ भ्रमण पर निकले

उज्‍जैन 13 जुलाई। श्रावण के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकालेश्‍वर पालकी में मनमहेश रूप में तथा हाथी पर   चंद्रमौलेश्वर के स्‍वरूप में भ्रमण पर निकले। सवारी के निकलने के पूर्व सभामंडप में पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्‍याम शर्मा द्वारा संपन्‍न कराया गया। सर्व प्रथम भगवान श्री महाकालेश्‍वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्‍चात भगवान की आरती की गई। इस अवसर पर पूजन में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह सपरिवार शामिल हुए। पूजन के पश्चात कंधा देकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पालकी को आगे बढ़ाया। भगवान महाकालेश्वर की सवारी कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर परिवर्तित मार्ग से निकाली गई। महाकालेश्वर मन्दिर से सवारी हरसिद्धि मन्दिर के सामने से होकर नृसिंह घाट पर झालरिया मठ होते हुए रामघाट पहुंची। रामघाट पर भगवान महाकालेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया, जनप्रतिनिधि हुए शामिल भगवान महाकालेश्वर की श्रावण मास की दूसरी सवारी कोरोना संक्रमण के कारण परिवर्तित मार्ग से रामघाट पहुंची। रामघाट पर पहुंचने के पश्चात भगवान महाकालेश्वर का मां शिप्रा के पवित्र जल से विधिवत पूज...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बाजार व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने बाजार व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पैदल भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा-*

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी श्री इरशाद वली एवं कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने एएसपी श्री रजत सकलेचा, टीआई श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव एवं स्टॉफ के साथ आज दोपहर पीरगेट, सर्राफा बाजार आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान आमजन व व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था व कोरोना से बचाव को लेकर चर्चा की एवं कोरोना की रोकथाम व ग्राहकों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु सुझाव दिए।

उज्जैन के मोहन टॉकीज क्षेत्र का जिम सील किया धारा-188, 269, 270 के तहत कार्यवाही की गई

उज्‍जैन 06 जुलाई। एडीएम श्री बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि  मोहन टॉकीज की गली में  2 स्टार जिम पर कार्यवाही करते हुए उसको सील कर दिया गया है। जिम संचालक के विरूद्ध धारा-188, 269 एवं 270 के तहत कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन को  जानकारी मिली थी कि  मोहन टॉकीज की गली में 2 स्टार जिम का संचालन प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा है और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए भीड़ एकत्रित की जा रही है। उक्त जिम पर कार्यवाही तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी की टीम द्वारा की गई।

रतलाम जिले के जावरा में हुई दुल्हन की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

रतलाम, 6 जुलाई  एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी श्री गौरव तिवारी ने जावरा शहर के वेनिला ब्युटी पार्लर पर मेकअप कराने गई शाजापुर निवासी दुल्हन सोनु यादव की हत्या का विस्तार से खुलासा करते हुए बताया कि जावरा पुलिस ने हत्या के दो आरोपी रतलाम जाटो का वास निवासी पवन पांचाल व राम यादव को हत्या में प्रयुक्त हथियार व मोटर सायकल सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज में रतलाम से जावरा निकलते हुए हुई। मामला प्रेम प्रसंग का होना बताया गया है।