गृह, जेल, विधि विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल वासियों से कोरोना संक्रमण काल में सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने भोपाल की बहनों से रक्षाबंधन का त्यौहार ई-राखी भेजकर मनाने की अपील की है।
मंत्री Dr. Narottam Mishra ने कहा कि कोरोना का सबसे बेहतर उपचार सावधानी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों का नि:शुल्क उपचार कराया जा रहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि बीमारी कभी जाति, धर्म, संप्रदाय, अमीरी और गरीबी देखकर नहीं होती है। उन्होंने विश्वव्यापी महामारी कोरोना से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन्स अनुसार सभी से सावधानी बरतने का आव्हान किया है