फोरलेन पर तीन ढाबे जमींदोज किए गए
रतलाम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिले में भी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में गुंडों, माफियाओं, ब्याजखोरो के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
.इस तारतम्य में 23 जुलाई को रतलाम नीमच फोरलेन पर छप्पू खान पिता नन्हे खान निवासी हसन पालिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के तीन ढाबे 60 लाख रुपैया कीमत के अवैध निर्माण के कारण जमींदोज किए गए।
.कार्रवाई में एसडीएम श्री राहुल धोटे, सीएसपी श्री प्रदीप सिंह राणावत, तहसीलदार श्री नित्यानंद पांडे सहित पुलिस एवं प्रशासन का अमला शामिल था।