Skip to main content

रतलाम कलेक्टर ने वीसी लेकर सैंपलिंग दलों को गाइड लाइन के अनुसार सैंपल लेने के लिए दिए निर्देश

रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार की सुबह वीसी लेकर जिले के सैंपलिंग दलों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा शासन की गाइड लाइन के अनुसार सैंपल लेने के लिए दलों को मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम ग्रामीण श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम शहर सुश्री शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉक्टर गौरव बोरीवाल उपस्थित थे। साथ ही जिले के अन्य एसडीएम, बीएमओ एवं सेंपलिंग दल वीसी से जुड़े थे।


कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यदि गाइड लाइन के अनुसार सैंपल लेने में त्रुटि की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर द्वारा लक्षण रहित व्यक्तियों के सैंपल लेने, हाई रिस्क, लो रिस्क व्यक्तियों की सैंपलिंग करने, विभिन्न दशाओं में आइसोलेट अथवा क्वॉरेंटाइन किए जाने संबंधी  विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। कलेक्टर ने कंटेंटमेंट क्षेत्र में लाक्षणिक अथवा गैर लाक्षणिक व्यक्तियों की जांच, अस्पताल में दाखिल करवाने, सैंपल लेने की भी विस्तृत जानकारी सैंपलिंग दलों को दी, रेंडम सेंपलिंग के बारे में भी समझाया।


वीसी में कलेक्टर द्वारा बताया गया कि रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के पश्चात सैंपल दल की शासन के वर्तमान दिशा-निर्देशों के अनुरूप भूमिका क्या होगी। इसके साथ ही सैंपल दल द्वारा सैंपल लेने के पश्चात एक्सल शीट भरने और सैंपल पैकेजिंग में सावधानी बरतने के भी दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सही जांच एवं समय पर उपचार संभव हो सके


Popular posts from this blog

रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने किये थाना प्रभारी के तबादले दिलीप राजौरिया डीडी नगर,अशोक ननामा सरवन थाना प्रभारी बने

 

रतलाम जिले में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही

 22 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम शहर में गुण्डे, बदमाशों तथा सटोरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 21 जनवरी की रात्रि से लेकर 22 जनवरी तक लगातार शासकीय अमले द्वारा कार्यवाही की जाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। 21 जनवरी की रात्रि में पुलिस, नगर निगम तथा राजस्व के संयुक्त दल द्वारा जुआरियों, सटोरियों तथा गुण्डों द्वारा अवैध रुप से निर्मित 12 मकान ध्वस्त किए गए। इसके पश्चात् 22 जनवरी को प्रताप नगर में बगैर अनुमति बनाया गया 80 लाख रुपए मूल्य का मकान तोडा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एस.पी. श्री गौरव तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएसपी श्री हेमन्त चौहान, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी आदि उपस्थित रहे। इसके के पूर्व रात्रि में शहर के भाटो का वास, बरगुण्डों का वास, सिलावटों का वास, लोहार रोड, हरदेव लाला की पीपली क्षेत्रों मे कार्यवाही की गई थी। जिले  में गुण्डा तत्वों, माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।

इंदौर मे सड़क पर खेल रहे बच्चों को पर्स मिला तो यातायात प्रबंधन पुलिस टीम को सौपा, पुलिस ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए चॉकलेट दिलवाई।

 यातायात प्रबंधन पुलिस की "क्यूआरटी टीम-3" रिंग रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही कर रही थी।  इसी दौरान दो बच्चे सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी के पास आए और कहा कि "सर हम खेल रहे थे तब यह पर्स सड़क पर गिरा हुआ मिला।" सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें चॉकलेट दिलवाई। जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें कुछ जरूरी दस्तावेज मिले जिनमें लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर चोइथराम मंडी से उस पर्स के मालिक को बुलाकर पर्स सौपा गया। व्यक्ति ने कहा की सर इसमें मेरे जरूरी दस्तावेज थे और मैं बहुत देर से परेशान हो रहा था।  कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।