RATLAM मेडिकल कॉलेज के #कोविड हॉस्पिटल से शुक्रवार को 15 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले तथा हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित था। शुक्रवार को रतलाम के जेल परिसर, रामबाग कॉलोनी, डोंगरे नगर, पैलेस रोड, जावरा के छिपापूरा, सूतारी पूरा रावटी तथा आलोट के मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। अब एक्टिव पॉजिटिव शेष मरीज 67 हैं