Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक ने तीन थाना प्रभारी के तबादले किये

रतलाम जिले के पुलिस कप्तान श्री गौरव तिवारी ने तीन थाना प्रभारी के तबादले किये है जिसमे  निरीक्षक(1) रेवल सिंह बरडे को बाजना से स्थानांतरित कर औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का थाना प्रभारी बनाया गया है। वही (2)अशोक नानामा को पुलिस लाइन से दीनदयाल नगर थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है। (3)भूरालाल भाभर को पुलिस लाइन से बाजना थाना प्रभारी बनाया गया है।

रतलाम कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले में #कोविड नियंत्रण की समीक्षा की

रतलाम 24 अगस्त 2020/ नवागत कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आज कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में कोविड-नियंत्रण की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर द्वारा जिले में कोविड-एक्शन प्लान पर अमल, पॉजिटिव-नेगेटिव पेशेंट संख्या, क्वॉरेंटाइन संख्या, आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध बेड संख्या, उपलब्ध डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं लैब टेस्टिंग इत्यादि जानकारी मौजूद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे से प्राप्त की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम सुश्री शिराली जैन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं वहां टीम भेजकर सघन सर्वेक्षण करवाया जाए। खासतौर पर संदिग्ध मरीजों एवं 50 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों का चेकअप करवाकर आवश्यक होने पर सैंपल लिए जाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोरोना पर बेहतर नियंत्रण के लिए संदिग्ध मरीजों की पहचान शीघ्र की जाए, बाहर से जिले में सतत आने वाले व्यक्तियों के रेंडम सैंपल लिए जाएं। जो यदा-कदा आते ह...

अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के लिये मंत्री-समूह ने रोडमैप को दिया अंतिम रूप

मंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में मंत्री-समूह की बैठक सम्पन्न वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि लोकल उत्पादों को बढ़ावा देना होगा ताकि आर्थिक क्षेत्र में प्रदेश एवं देश आत्मनिर्भर बन सकें। इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर का फाईनल रोडमैप तैयार किया गया है। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि "आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" के अंतर्गत 'अर्थव्यवस्था एवं रोजगार' संबंधी मंत्री-समूह का अध्यक्ष होने के नाते समिति के सदस्यों के साथ मिलकर 3 वर्ष के रोडमैप को लक्ष्य और क्रियान्वयन बिन्दु के अनुसार ही अंतिम रूप दिया गया। इससे निश्चित ही प्रदेश की जीडीपी में वृद्धि होगी। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने के लिये 150 से अधिक विशेषज्ञों के द्वारा वेबिनार के माध्यम से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें 170 सुझाव प्राप्त हुए, जो कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे। इन सभी सुझावों के साथ पृथक् से प्राप्त हुए सुझावों पर मंत्री समूह ने गहन विचार-विमर्श कर प्रदेश के हित मे निर्णय लिये हैं। मंत्री-समूह की अनुशंसा के साथ अर्थव्यवस्था एवं रोजगार ...

रतलाम जिले में आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया

14 अगस्त 2020/ आगामी त्योहारों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आज राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की एक बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे, सार्वजनिक पांडाल आदि नहीं लगाए जाएंगे। धर्म गुरुओं की बैठक लेकर शासन के निर्देशों से अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।

रतलाम जिले के सभी विभागों के अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करके जिले के विकास को नए आयाम दे

जिला विकास समन्वय एवं मानिटरिंग कमेटी की बैठक सांसद श्री डामोर की अध्यक्षता में संपन्न  सभी विभागों के अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करके रतलाम जिले के विकास को नए आयाम दे। गरीब, कमजोर व्यक्तियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जिम्मेदारी के साथ करें। यह निर्देश शुक्रवार को संपन्न जिला विकास समन्वय एवं मानिटरिंग कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में रतलाम-मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बीपीएल परिवारों के सत्यापन अभियान संबंधी समीक्षा के दौरान सांसद श्री डामोर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि बीपीएल सूची से जिन परिवारों व्यक्तियों के नाम हटाए जाएं, वह संपूर्ण जा...

वित्त मंत्री श्री देवड़ा के निवास पर श्रद्धा और आध्यात्म का वातावरण

सुन्दरकाण्ड के साथ साज-सज्जा भी की वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक सांख्यिकी मंत्री Jagdish Devda के निवास पर श्री राम जन्मभूमि पूजन के अवसर पर सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया। प्रभु श्रीराम से जुड़े विभिन्न प्रसंगों के दौरान भक्तजन श्रद्धा और भक्ति से सरावोर हो गए। इस अवसर पर मंत्री श्री देवड़ा के निवास पर विद्युत साज-सज्जा भी की गई। श्री राम जन्मभूमि पूजन से सारा वातावरण श्रद्धा और आध्यात्म हो उठा। श्री देवड़ा ने कहा कि हम सब राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए संकल्पबद्ध थे। आज सौभाग्यशाली दिन है कि भूमि-पूजन कार्यक्रम हुआ। श्री देवड़ा कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने हम सब को मर्यादा में रहकर जीवन जीने की सीख दी है। हर व्यक्ति को उनके पद चिन्हों पर चलकर राम नाम को हर व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिये

मध्य्प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा जन-अभियान परिषद की गतिविधियों की समीक्षा की

वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री Jagdish Devda ने आज जन-अभियान परिषद की गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा की। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि जन-अभियान परिषद् सरकार और समाज के बीच सेतु का कार्य करती है। परिषद् द्वारा न केवल शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दूर-दराज के गाँवों के लोगों तक पहुँचाने का कार्य किया जाता है, बल्कि ग्रामीण अंचलों में अशिक्षित और अल्प-शिक्षित वर्ग में सामाजिक परिवर्तन लाने का कार्य भी किया जाता है। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि परिषद की सभी इकाईयाँ सक्रिय रूप से कार्य करें। जन-अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक श्री धीरेन्द्र पाण्डे ने मंत्रालय स्थित मंत्री कक्ष में पॉवर प्रजेन्टेशन से परिषद की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर, योजना एवं सांख्यिकी श्री मनोज गोविल भी उपस्थित थे