जिला विकास समन्वय एवं मानिटरिंग कमेटी की बैठक सांसद श्री डामोर की अध्यक्षता में संपन्न सभी विभागों के अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करके रतलाम जिले के विकास को नए आयाम दे। गरीब, कमजोर व्यक्तियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जिम्मेदारी के साथ करें। यह निर्देश शुक्रवार को संपन्न जिला विकास समन्वय एवं मानिटरिंग कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में रतलाम-मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बीपीएल परिवारों के सत्यापन अभियान संबंधी समीक्षा के दौरान सांसद श्री डामोर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि बीपीएल सूची से जिन परिवारों व्यक्तियों के नाम हटाए जाएं, वह संपूर्ण जा...