जिला विकास समन्वय एवं मानिटरिंग कमेटी की बैठक सांसद श्री डामोर की अध्यक्षता में संपन्न
सभी विभागों के अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करके रतलाम जिले के विकास को नए आयाम दे। गरीब, कमजोर व्यक्तियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जिम्मेदारी के साथ करें। यह निर्देश शुक्रवार को संपन्न जिला विकास समन्वय एवं मानिटरिंग कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में रतलाम-मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बीपीएल परिवारों के सत्यापन अभियान संबंधी समीक्षा के दौरान सांसद श्री डामोर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि बीपीएल सूची से जिन परिवारों व्यक्तियों के नाम हटाए जाएं, वह संपूर्ण जांच के पश्चात ही हटाए। विधायक श्री काश्यप ने कहा कि गलत तरीके से अथवा पात्र हितग्राही व्यक्ति के नाम हटाए जाने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे। शासकीय अमला यदि जवाबदारी से कार्य करेगा तो शत-प्रतिशत रूप से सही व्यक्तियों के नाम सूची में आएंगे। विधायक श्री पांडे ने कहा कि जिन व्यक्तियों के पास पात्रता पर्ची है उनको राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि सूची से जिन व्यक्तियों के नाम हटाए गए हैं वह सूचियां ग्राम पंचायतों तथा अन्य कार्यालयों स्थानों पर चस्पा की गई है जहां कोई भी व्यक्ति आकर अपना नाम चेक कर सकता है। बताया गया कि विगत 2 वर्षों में लगभग 2700 व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची से हटाए गए हैं। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि हटाए गए नामों का पुनः सत्यापन कर लेवे ताकि कोई पात्र व्यक्ति का नाम नहीं हटे। विधायक श्री काश्यप ने कहा कि उचित मूल्य दुकानों से हॉस्टल, आंगनवाड़ी इत्यादि को जाने वाले राशन में गड़बड़ी को चेक करने के लिए जानकारी देवें कि विगत दिनों में कितनी मात्रा में राशन की जब्ती की गई है जो संबंधित संस्था को जाना था परंतु नहीं गया।
विधायक श्री काश्यप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को पेंशन राशि वितरण की समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर निगम कार्यालय में शहर के हितग्राहियों के डाटा चेक कर त्रुटियों को दुरुस्त किया जाए ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन लाभ मिल सके। इसके साथ ही विधायक श्री काश्यप ने रतलाम शहर में नगर निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति की समीक्षा में यह भी निर्देशित किया कि धोलावाड़ में पेयजल उपलब्धता के अनुरूप नगर की आवश्यकता एवं की जा रही पेयजल आपूर्ति के संबंध में सही अध्ययन के साथ जानकारी प्रस्तुत की जाए, जवाब स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किए जाएं। नगर में घरेलू औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्रों के लिए जलापूर्ति का वास्तविक आकलन कर सुनियोजित ढंग से कार्ययोजना तैयार करके प्रस्तुत की जाए। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम शहर के औद्योगिक क्षेत्र की जलापूर्ति कनेरी डैम से योजना बनाकर की जा सकती है। इसके अलावा कनेरी नदी डैम के माध्यम से सैलाना क्षेत्र में जलापूर्ति की योजना बनाई जाना चाहिए। सांसद श्री गुप्ता तथा विधायक श्री पांडे ने जावरा क्षेत्र में चंबल नदी का पानी लाने के संबंध में चर्चा करते हुए जल निगम के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। रतलाम शहर में मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए आगामी दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करना तय किया गया