रतलाम जिले में आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया
14 अगस्त 2020/ आगामी त्योहारों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आज राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की एक बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे, सार्वजनिक पांडाल आदि नहीं लगाए जाएंगे। धर्म गुरुओं की बैठक लेकर शासन के निर्देशों से अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।