जिले मे गुंडे, माफियाओं, अपराधियों, अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी में दिए निर्देश
श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को वीसी के दौरान प्रदेश के सभी कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि जिलों में गुंडे, माफियाओं, अपराधियों, अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, उनको नेस्तनाबूद किया जाए। इस दौरान भोपाल वीसी में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबालसिंह बैस तथा डीजीपी श्री विवेक जौहरी मौजूद थे। रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वीसी में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सफेदपोश अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा कसा जाए, अवैध शराब बिक्री करने वाले भूमाफिया, अवैध उत्खनन करने वालों, आदतन अपराधी, कालाबाजारी करने वालों, मिलावटखोरों, ड्रग्स का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाए। मुख्यमंत्री ने वीसी में अतिवृष्टि तथा बाढ़ के दौरान जिलों में उत्पन्न स्थिति तथा प्रशासन द्वारा किए गए राहत कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए की संयुक्त दलों द्वारा ईमानदारी से सर्वेक्षण किया जाए। फसलों, मकानों आदि का जो भी नुकसान हुआ है उन प्रकरणों में पात्र व्यक्तियों को ईमानदारी के साथ राहत दी जाना है। जिन लोगों के मकान ध्वस्त हुए हैं उनके लिए मकानों की व्यवस्था की जाना है, इसके लिए आरबीसी तथा मनरेगा कन्वर्जेंस आदि से व्यवस्था की जाएगी। मौसमी बीमारियों से आमजन के बचाव के लिए भी कलेक्टर सुनियोजित ढंग से कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने वीसी ने निर्देश दिए कि किसी भी जिले में यूरिया की कमी नहीं हो, कहीं भी यूरिया की कालाबाजारी नहीं हो। कालाबाजारी करने वाले यूरिया की कृत्रिम कमी उत्पन्न नहीं करने पाएं। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाई है वहां पोर्टल खुलवाकर जानकारी दर्ज करवाई जाए ताकि सभी किसानों को बीमा का लाभ मिल सके।
रतलाम जिले में चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध अच्छी कार्रवाई
वीसी में प्रदेश के डीजीपी ने अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान बताया कि रतलाम जिले में चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध बहुत अच्छी कार्रवाई की गई है। इस दौरान उज्जैन आईजी श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि रतलाम जिले में जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध अच्छी कार्रवाई करते हुए आमजन को उनके लगभग 2 करोड़ रुपए वापस दिलवाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अच्छा कार्य करने वाले जिलों को बधाई दी, साथ ही निर्देशित किया कि अवैध कार्य करने वालों को सूचीबद्ध किया जाए और इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए।