संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा शाम 7 बजे दुकानें बंद करने के निर्णय की कलेक्टर श्री डाड ने सराहना की, संक्रमण नियंत्रण में मदद मिलेगी
#RATLAM 12 सितम्बर 2020/ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रतलाम शहर के संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा प्रतिदिन शाम 7 बजे दुकानें बंद करने के स्वैच्छिक निर्णय की कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सराहना करते हुए इस निर्णय को शहर में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है।
कलेक्टर ने कहा है कि व्यापारी संघ द्वारा जनहित में लिए गए इस निर्णय द्वारा निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण में प्रशासन को मदद मिलेगी। इसके लिए कलेक्टर ने व्यापारी संघ को धन्यवाद भी दिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत रतलाम शहर में दूध डेयरी, व्यवसाय, होटल व्यवसाय, बेकरी व्यवसाय, पान व्यवसाय, सभी ठेला एवं गुमटी पर होने वाले खाद्य पदार्थों के व्यवसाय को छोड़कर शेष सभी व्यवसाय दुकाने आगामी सोमवार से प्रतिदिन शाम 7:00 बजे बंद करने का निर्णय संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा लिया गया है।