Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

बीमार होने पर उपचार में देर ना करें अन्यथा कोरोना घातक हो सकता है

कलेक्टर श्री डाड ने की अपील 31 अक्टूबर 2020/ सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार अथवा सांस लेने में कोई भी तकलीफ पर तत्काल अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। बीमार होने पर बगैर देरी किए डॉक्टर से संपर्क कर अपना उपचार करें अन्यथा कोरोना जीवन के लिए घातक हो सकता है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सभी आमजनों से अपील की है कि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार को हल्के में नहीं ले। ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 के नीचे जाने पर सावधान हो जाएं। तत्काल अपना उपचार शुरू कराएं। अभी तक देखने में आया है कि कोरोना से अधिकांश मृत्यु उन व्यक्तियों की हुई है जिन्होंने समय पर अपना उपचार आरंभ नहीं कराया। लक्षण प्रकट होने पर भी जागरूक नहीं हुए। ऐसे व्यक्ति देर से उपचार केंद्र पर आए, जब डॉक्टर के पास उनकी जान बचाने के लिए समय नहीं था। कलेक्टर ने अपील की है कि सभी व्यक्ति  मास्क का उपयोग नियमित करते रहें अपने हाथों को साबुन से धोते रहे हैं अथवा सैनिटाइज करते रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। कोरोना से बचने के लिए  जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

रतलाम जिले मे सिनेमाघर खोलने संबंधी आदेश जारी

23 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपालचंद्र डाड ने एक आदेश जारी कर सिनेमा खोलने संबंधी सशर्त अनुमति जारी की है। जारी आदेश के अनुसार भारत सरकार द्वारा जारी आदेश का अक्षरश: पालन करना होगा जिसमें कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। समय-समय पर मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन एवं विश्व स्वास्थ संगठन भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी का सख्ती से पालन करना होगा।

रबी मौसम और त्योहारों के दृष्टिगत विद्युत वितरण कंपनी का मैदानी अमला हाई अलर्ट पर रहे

सांसद श्री डामोर ने दिशा की बैठक में दिए निर्देश   16 अक्टूबर 2020/ वर्तमान त्योहारों एवं रबी फसलों के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्युत वितरण कंपनी का मैदानी अमला हाईअलर्ट पर रहकर अपने कर्तव्य को अंजाम दे। यह निर्देश सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जिला विकास समन्वय एवं मानिटरिंग समिति दिशा की बैठक में अध्यक्षता करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। बैठक में शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। सांसद श्री डामोर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई के दृष्टिगत आवश्यकता पर ट्रांसफार्मर तत्काल चेंज किए जाएं, पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखें। सांसद ने निर्देश दिए कि विद्युत वितरण कंपनी ट्रांसफार्मर बदलने पर वाहन ट्रांसपोर्टेशन भुगतान ...