सांसद श्री डामोर ने दिशा की बैठक में दिए निर्देश
16 अक्टूबर 2020/ वर्तमान त्योहारों एवं रबी फसलों के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्युत वितरण कंपनी का मैदानी अमला हाईअलर्ट पर रहकर अपने कर्तव्य को अंजाम दे। यह निर्देश सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जिला विकास समन्वय एवं मानिटरिंग समिति दिशा की बैठक में अध्यक्षता करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। बैठक में शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद श्री डामोर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई के दृष्टिगत आवश्यकता पर ट्रांसफार्मर तत्काल चेंज किए जाएं, पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखें। सांसद ने निर्देश दिए कि विद्युत वितरण कंपनी ट्रांसफार्मर बदलने पर वाहन ट्रांसपोर्टेशन भुगतान की जानकारी एवं शिकायत नंबर का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से करें ताकि किसानों को जानकारी रहे। इस बात पर असंतोष व्यक्त किया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी किसानों को नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सतत विद्युत सप्लाई अव्यवस्था पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि एक सप्ताह में कंपनी अपनी व्यवस्था दुरुस्त करें अन्यथा अधीक्षण यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, लाइनमैन विद्युत चोरी नहीं कराएं, यह सुनिश्चित करे।
सांसद ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि जिले में जिन शमशान तक पहुंच मार्ग नहीं है वहां पहुंच मार्ग बनाए जाए और जिन ग्रामों में अतिरिक्त शमशान आवश्यकता है निर्मित कराए जाएं।