Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

रतलाम नगर निगम द्वारा अचल संपत्तियों के ऑनलाइन विक्रय की कार्रवाई आरंभ

- कलेक्टर ने संपत्तियों के पारदर्शी विक्रय के लिए कार्यशाला में जानकारी दी   नगर निगम द्वारा अपनी बिक्री योग्य अचल संपत्तियों के ऑनलाइन विक्रय की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में एक कार्यशाला कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप एवं कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा नगर निगम की संपत्तियों के पारदर्शी विक्रय के लिए की गई पहल पर निगम द्वारा ऑनलाइन विक्रय की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, विभिन्न कॉलोनाइजर, प्रॉपर्टी ब्रोकर, ठेकेदार इत्यादि उपस्थित थे। बताया गया कि नगर निगम द्वारा मध्यप्रदेश अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 के तहत ऑनलाइन संपत्ति विक्रय किया जा रहा है। बिक्री की जाने वाली संपत्तियों की विस्तृत जानकारी mptenders.gov.in निगम की वेबसाइट rmc.in तथा नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। संपत्ति विक्रय पूर्ण पारदर्शी तरीके से ...

रतलाम जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कई निर्णय लिए गए

21 नंवबर रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के संदर्भ में जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कोरोना संक्रमण रोकने के दृष्टिगत बैठक में कई निर्णय लिए गए। इस अवसर पर विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, विधायक आलोट श्री मनोज चावला, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री इंद्रजीत बाकलवार, श्री सुनील पाटीदार, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झरिया, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉ. राजेश शर्मा, थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री मनोज झालानी, श्री गोविंद काकानी, श्री झमक भरगट, श्री कांतिलाल छाजेड़ आदि उपस्थित थे। बैठक में जिले की वर्तमान कोरोना संक्रमण स्थिति के दृष्टिगत विचार विमर्श किया जाकर निर्णय लिया गया कि प्रत्येक स्तर पर भीड़ नियंत्रण के व्यापक प्रयास किए जाएंगे। लोगों के एकत्रीकरण को हतोत्साहित किया जाएगा। लोग अनिव...

रतलाम विधायक काश्यप के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज को मिली एक ओर एम्बुलेन्स

रतलाम। मेडिकल कॉलेज में उपचाररत मरीजों को एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नही होने से हो रही असुविधा का समाधान विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयासों से हो गया है। श्री काश्यप की पहल पर मेडिकल कॉलेज को एक एम्बुलेंस ओर मिल गई है, जिससे उपचाररत मरीजों की आवाजाही में सुविधा मिलेगी। श्री काश्यप ने रेडक्रॉस सोसायटी से अतिरिक्त चालक उपलब्ध कराने को भी कहा है। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों मरीजों की अधिकता के कारण एम्बुलेंस मिलने में परेशानी आ रही थी। कुछ मरीजों एवं उनके परिजनों ने विधायक श्री काश्यप के कार्यालय पर परेशानी बताई, तो श्री काश्यप ने तत्काल इस मामले में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. शशि गांधी से जानकारी ली एवं सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे को मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डॉ. ननावरे ने इस पर शुक्रवार को एम्बुलेंस उपलब्ध करवा दी है। अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र गुप्ता ने वाहन चालक की कमी से भी श्री काश्यप को अवगत करवाया था। जिसे दूर करने के लिए श्री काश्यप ने रेडक्रॉस सोसायटी से व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए है।

रतलाम जिले में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट ,63 नये पॉजिटिव मरीज मिले

रतलाम,18 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या में अचानक आई तेजी से जिले में अब भय का माहौल निर्मित होने लगा। वही स्वास्थ अधिकारी मरीजों की सख्या में वृद्धि का कारण आमलोगों द्वारा की जा रही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की लापवाही जिम्मेदार बता रहे है। जिसके बाद बुधवार रतलाम एसडीएम और सीएसपी ने नगर की सडको पर बिना मास्क के घूमने वालो लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही शुरू कर दी। बुधवार को भी जिले के अगल- अलग क्षेत्रों से 63 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रतलाम आरपीएफ बैरक के 38 वर्षीय पुरुष,बाजना बस स्टैंड टीचर कॉलोनी के 45 वर्षीय पुरुष 44 वर्षीय महिला, राजपूत बोर्डिंग कंपाउंड के 54 वर्षीय पुरुष, चांदनी चौक के 38 वर्षीय पुरुष, विनोबा नगर के 70 वर्षीय पुरुष, अलकापुरी के 39 वर्षीय पुरुष, वेद व्यास कॉलोनी की 65 वर्षीय महिला 71 वर्षीय पुरुष 28 वर्ष की महिला, डोंगरे नगर के 31 वर्षीय पुरुष ,भरावा की कुई की 45 वर्षीय महिला, मित्र निवास रोड के 55 वर्षीय पुरुष, दीनदयाल नगर के 55 वर्षीय पुरुष, गुलमोहर कॉलोनी के 58 वर्षीय पुरुष 50 वर्षीय पुरुष अजंता टॉ...

रतलाम पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने दो लोगों को किया जिलाबदर

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपालचन्द्र डाड ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिले के नामली थाना क्षेत्र निवासी लोकेन्द्रसिंह पिता अमरसिंह  निवासी ग्राम बाजेडा  को 6 माह के लिए तथा सादलपुर पिपलौदा थाना क्षेत्र निवासी समरथ पिता शोभाराम को एक वर्ष के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए आदेशित किया है कि जिला बदर अवधि में आरोपीगण  रतलाम जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिलों की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।।